नगर निगम ने बेगमपुर के पास सरकारी रास्ते से अवैध कब्जा हटाया

Font Size

गुरूग्राम, 15 मार्च। नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम द्वारा आज गांव बेगमपुर में सीएचडी-71 एवेन्यू सोसायटी के नजदीक बने सरकारी रास्ते से कब्जा हटाया। टीम ने 22 फुट चौड़े रास्ते पर बने एक प्राइवेट आफिस को तोड़ दिया और अन्य अतिक्रमण को हटाकर सरकारी रास्ते को खाली करवाया। 
नगर निगम के सहायक अभियंता (अतिक्रमण) राजीव यादव के अनुसार सीएचडी-71 एवेन्यू सोसायटी के नजदीक बने रास्ते पर पिछले काफी दिनों से कब्जा होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। इस संबंध में कब्जा करने वालों को करीब एक माह पहले नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी रास्ते से कब्जा नहीं हटाया गया। जोन-3 और जोन-4 की इनफोर्समेंट टीम ने मौके पर जाकर आज वहां निर्मित किए गए स्ट्रक्चर को तोडक़र जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया है।
नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सरकारी जमीनों और रास्तों पर अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अतिक्रमण विरोधी शाखा से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी जमीनों और रास्तों को कब्जा मुक्त करवाकर इस प्रकार के प्रबंध करें कि इन पर दुबारा से अतिक्रमण ना होने पाए। उन्होंने कहा कि जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर उन्हें तुरंत ही सुरक्षित करें, ताकि उनका बेहतर उपयोग किया जा सके। 

You cannot copy content of this page