फरीदाबाद : मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने अपने विधान सभा क्षेत्र के लोगों को दीपावली के अवसर पर अडानी की पीएनजी गैस की सुविधा देते हुए उसका शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब फरीदाबाद बसा था तो उनके विधान सभा क्षेत्र से ही फरीदाबाद की शुरू आत हुई थी और अब उनके क्षेत्र में पीएनजी की सुविधा आने से लोगों को खासी सुविधा मिल सकेगी। क्योंकि वे भी एक महिला हैं और महिलाओं का दुख समझती हैं। खाना बनाते समय अगर गैस खत्म हो जो जाए तो परेशानी होती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पीएनजी 24 घंटे की सप्लाई देती है .
विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि इस गैस के चालू होने के बाद सिल्डैर भरवाने का झंझट समाप्त हो जाएगा और लोगों का समय भी बचेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरीदाबाद जब से बसा है यह उनकी पांचवी या छंटी पीढी है और अब जाकर लोगों को पीएनजी की सुविधा मिलने के बाद काफी आराम मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह दूसरा चरण है इससे पहले कुछ क्षेत्र में पीएनजी गैस कन्कशन चालू किए जा चुके हैं और जल्द सैनिक कालोनी, एनएच एक व अन्य क्षेत्र में भी यह सुविधा चालू कर दी जाएगी ।