पहली अंतर्स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 24-25 मार्च को श्रीराम ग्लोबल स्कूल में : नरेश शर्मा

Font Size

जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के तत्वावधान में होगा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में गुडगाँव और गुडगाँव से बाहर के स्कूलों के 200 खिलाडी दिखाएंगे अपना जोहर 

गुरुग्राम : माइंड शार्पनर चैस अकादमी द्वारा जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के तत्वावधान में पहली अंतर्स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में 24 व 25 मार्च को किया जायेगा | जिला चैस एसोसिएशन गुडगाँव के महासचिव एडवोकेट नरेश शर्मा ने यहाँ जारी विज्ञप्ति में बताया है कि इस प्रतियोगिता में गुडगाँव और गुडगाँव से बाहर के स्कूलों के लगभग 200 खिलाडी अपना जोहर दिखाएंगे |

उनके अनुसार इस प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 आयु वर्ग के खिलाडी भाग ले सकते हैं | प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 22 मार्च है | विजेता खिलाडियों को नगद इनाम के अतिरिक्त ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे |

श्री शर्मा ने बताया की अप्रैल में होने वाली जिला स्तरीय और मई में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी खिलाडियों को तैयारी करने का यह अच्छा अवसर है | अंतर्राष्ट्रीय ऑर्बिटर राजकुमार की देखरेख मैं इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा | श्रीराम ग्लोबल स्कूल के निदेशक विजय गुप्ता ने प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है |

 

यह खबर भी पढ़ें : हास्य नाटक कमबख्त इश्क ने किया लोटपोट

हास्य नाटक कमबख्त इश्क ने किया लोटपोट

यह खबर भी पढ़ें : रॉक फोर्ड ने रंगोली के सहारे नारी व्यथा को बखूबी दर्शाया, जीता प्रथम पुरस्कार

: https://thepublicworld.com/archives/29438

 

यह खबर भी पढ़ें : लायंस पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे : बच्चों के रूसी नृत्य से झूम उठे अभिभावक

लायंस पब्लिक स्कूल में ओरिएंटेशन डे : बच्चों के रूसी नृत्य से झूम उठे अभिभावक

You cannot copy content of this page