गूगल ब्रांड ने पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च किया

Font Size

 

गूगल ब्रांड के पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए गए। लॉन्च इवेंट सेन फ्रांसिसको में आयोजित करने से यह साफ हो गया कि पिक्सल स्मार्टफोन को ऐप्पल के आईफोन के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश किया गया है। कई जानकारों का मानना है कि इस फोन से ज्यादा नुकसान सैमसंग जैसे ब्रांड को होना है।
गूगल पिक्सेल की कीमत 57,000 रुपये तय की गयी है जबकि गूगल पिक्सेल एक्सेल की कीमत 67,000 रुपये तय की गयी है।
गूगल पिक्सेल के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं :-
  • इसका डिस्प्ले 5.00 इंच का है।
  • इसकी बैटरी क्षमता 2770 एमएएच है।
  • इसका प्रोसेसर 1.6 गीगाहर्टज का है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि रियर कैमरा 12.3 मेगापिक्सल का है।
  • इसका रिज़ॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल का है।
  • इसका रैम 4 जीबी का है जबकि इसका रोम 32 जीबी का है।
  • इसका ओएस एंड्रॉ़यड 7.1 है।

गूगल  पिक्सेल एक्सेल के फीचर्स कुछ इस प्रकार है :-

  • इसका डिस्प्ले 5.50 इंच का है।
  • इसकी बैटरी की क्षमता 3450 एमएएच है।
  • इसका प्रोसेसर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ का है।
  • इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि रियर कैमरा 12.3 मेगापिक्सल का है।
  • इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल का है।
  • इसका रैम 4 जीबी का है जबकि इसका रोम  128  जीबी का है।
  • इसका ओएस एंड्रॉ़यड 7.1 है।

https://www.youtube.com/watch?v=Rykmwn0SMWU

 

 

You cannot copy content of this page