16 फरवरी को सरकार की जड़े हिला देंगे : दिग्विजय चौटाला

Font Size

–इनसो के दिल्ली हरियाणा भवन में रोजगार पकोड़ा प्रदर्शन से भाजपा सरकार परेशान
–दिल्ली में दिज्विजय चौटाला ने गिरफ्तारियां देकर सफल नेतृत्व का दिया संकेत, इनसो संगठन भारी उत्साह में
भिवानी, 13 फरवरी। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिज्यिजय चौटाला ने यहां जारी बयान में कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिलने के बाद भी छात्र संघ चुनाव को बहाल न करना संविधान की अवेहलना करना है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा युवाओं को रोजगार देने की बजाए पकोड़े बेचने के छोटी सोच के सुझाव से ये साफ प्रतीत होता है मौजूदा भाजपा सरकार किसान विरोधी तो थी ही अब छात्र और युवाओं के हितों को दबाने का भी भरपूर प्रयास कर रही है। इनसो अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में इनसो के द्वारा किए गए प्रदर्शन से हरियाणा सरकार डरी हुई है। दिल्ली के सफल प्रदर्शन और गिरफ्तारियों से इनसो कार्यकर्ता भारी उत्साह में है। इसलिए 16 फरवरी से पहले या तो मुख्यमंत्री छात्र संघ चुनाव की बहाली की घोषणा कर दे नहीं तो इनसो संगठन छात्र आंदोलन क्या होता है यह बताने से गुरेज नहीं करेगी। 16 फरवरी क ो अनिश्चतकाल के लिए इनसो गुरू जम्बेश्वर यूनिवसिर्टी पर तालाबंदी कर भूखहड़ताल करेगी। इस आंदोलन की जिम्मेदार स्वयं भाजपा सरकार होगी। दिज्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार बनने से पहले इनेलो के घोषणापत्र की नकल करके भाजपा ने अपने घोषणापत्र में बड़ी-बड़ी लाईनों में छात्र संघ चुनाव को बहाल करने, युवाओं को 2 लाख रोजगार देने जैसे लोकलुभावने वायदे किए थे लेकिन इसके उलट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा से बार-बार मिलने के बाद भी उनके कांनो पर जूं तक नहीं रेंगी। इनसो देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। सरकार के कानों में फं से मेल को कैसे निकाला जाता है यह इनसो अच्छी तरह से जानती है। दिज्विजय ने कहा कि 16 फरवरी को हजारों की संख्या में इनसो के साथी हिसार में पहुंचकर अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे। चौटाला ने क हा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर सरकार इसलिए घबरा रही है क्योंकि छात्र संघ चुनाव बहाल करने से गरीब परिवार के मेहनती साथी राजनीति के अंदर दस्तक देंगे जो इन उद्योगपति राजघरानों के राजनेताओं के लिए खतरे की घंटी साबित होगी। भाजपा सरकार का एजेंडा ही उद्योगपतियों के लिए रहा है। यहां करोड़ों अरबोंं रूपयों के मालिक ही चुनाव लड़ते हैं और सरकार के खजाने को भरते हैं यदि प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव बहाल हुए तो संविधान के अनुसार गरीब परिवार का बच्चा भी राजनीति में उतरेगा। भाजपा सरकार ने समय-समय पर किसान, युवा, छात्र व दलित विरोधी सोच को दर्शाया है। डा. भीम राव अम्बेडक़र संविधान से घबरा कर ये लोग संविधान बदलने की बात भी कहते आए हैं। इनसो संगठन मजबूती के साथ मैदान में है और 16 फरवरी को वोट डालने के अधिकार को छीनने में लगी भाजपा सरकार की जड़ों को हिलाकर ही इनसो दम लेगी। दिज्विजय चौटाला ने कहा कि 16 फरवरी को हिसार के अंदर हर तरफ इनसो ही इनसो दिखाई देगी। तालाबंदी कर अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठकर इनसो सरकार को घुटनों पर लाने का काम करेगी और छात्र संघ चुनाव बहाल कराएगी।

You cannot copy content of this page