पीएम मोदी की ओमान यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग सहित आठ समझौते हुए

Font Size

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओमान यात्रा के दौरान सैन्य सहयोग सहित आठ समझौते पर हस्ताक्षर किये गये . मोदी और सुल्तान के बीच बैठक में भारत और ओमान के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान स्वास्थ्य, आउटर स्पेश, कूटनीति, रक्षा अध्ययन और विश्लेषण के तीन समझौता ज्ञापन पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग एक मुख्य रणनीतिक साझेदानी बनकर उभरा है।

मोदी ने ओमान के व्यापारियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने ओमानी व्यापारियों को ईज ऑफ डूइिंग बिजनेस के सरकार के प्रयास के बारे में बताया। ओमान-भारतीय व्यापारियों की बैठक में लगभग 50 ओमानी मुख्य कार्यकारियों को संबोधित करते हुए कहा, 21वीं शताब्दी के लिए भारत को तैयार करने और वैश्विक विनिर्माण हब बनाने के लिए सुधार के कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान आधारित तकनीकी रूप से संचालित समाज है, जहां ओमानी व्यापारियों के लिए कई अवसर मौजूद हैं। ओमान के सुल्तान कबून बिन साद अल साद के साथ रविवार को हुए मुलाकात में मोदी ने ओमान के विकास में भारतीय कामगारों की भूमिका की सराहना की।

ओमान में लगभग 8 लाख कामगार रहते हैं और सोमवार को समुदायिक बैठक में खाड़ी दशों को विकास में इन लोगों के योगदान की सराहना की। 

क्रम संख्या सहमति पत्र
1 दीवानी और व्यवासायिक मामलों में कानूनी और न्यायिक सहयोग के लिए समझौता
2 राजनयिक, विशेष, सेवा और  अधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा में आम सहमति से छूट के लिए समझौता
3 स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र
4 अंतरिक्ष के शांतिपूर्वक प्रयोग में सहयोग के लिए सहमति पत्र
5 भारत में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत विदेश सेवा संस्थान और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग पर सहमति पत्र
6 ओमान के नेशनल डिफेंस कालेज और भारत के रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच शैक्षणिक सहयोग पर सहमति पत्र 
7 भारत और ओमान के बीच पर्यटन सहयोग के क्षेत्र में सहमति पत्र
8 सैन्य सहयोग पर सहमति पत्र के लिए संलग्नक

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page