-लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह का प्रयास आखिरकार रंग लाया
-गतिरोध समाप्त करने के लिए लोक निर्माण मंत्री ने गठित की थी समिति
-गौशाला कमेटी ने आज मंत्री को सौंपा लिखित सहमति पत्र
गुरूग्राम 28 जनवरी : फर्रुखनगर में झज्जर रोड से गुरुग्राम रोड को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे बाईपास के निर्माण में व्याप्त गतिरोध आज समाप्त हो गया है । इस बाईपास के रास्ते में आ रही गौशाला की जमीन का मुआवजा उठाने के लिए गौशाला कमेटी तैयार हो गई है और इस संबंध में इलाके के मौजिज व्यक्तियों की उपस्थिति में गौशाला कमेटी ने एक लिखित सहमति पत्र कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को उनके गुरुग्राम स्थित निवास पर सौंपा है ।
उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिला के फर्रुखनगर में झज्जर रोड से गुरूग्राम सड़क को जोड़ने के लिए लगभग ढाई किलो मीटर लंबे बाईपास की आधारशिला गत अगस्त माह में रखी थी जिसके रास्ते में गौशाला की जमीन आ रही है और गौशाला कमेटी ने उसका मुआवजा उठाने से इंकार कर दिया था । उसके बाद जब फरुखनगर में जन समस्याएं सुनने के लिए राव नरबीर सिंह फरुखनगर मार्केट कमेटी में गए तो वहां पर लोगों ने यह बाईपास पूरा करवाने की मांग रखी, जिस पर उसी समय राव नरबीर सिंह ने फ़ारूखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में स्थानीय मौजीज लोगों की एक कमेटी का गठन किया ।इस कमेटी को उन्होंने सौहार्दपूर्ण ढंग से सभी को रजामंद करते हुए इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी दी थी ।इस कमेटी ने कई बैठके की और आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई ।गौशाला कमेटी बाईपास के रास्ते में पड़ने वाली उसकी जमीन का मुआवजा उठाने को तैयार हो गई है ,जिसके बारे में गौशाला कमेटी ने लिखित सहमति पत्र भी मौजिज लोगों की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को सौंपा है ।अब यह बाईपास बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया है ।
राव नरबीर सिंह द्वारा गठित कमेटी तथा गौशाला कमेटी के बीच यह फैसला हुआ है कि बाईपास के रास्ते में आ रहे दो शेड और कार्यालय के कुछ हिस्से को फरवरी माह के अंत तक स्थानांतरित किया जाएगा क्योंकि अभी ठंड है और गायों को खुले में नहीं रखा जा सकता ।
राव नरबीर सिंह के गुरुग्राम स्थित निवास पर गौशाला की ओर से गौशाला कमेटी के प्रधान जगपाल जैलदार ,सदस्य पूर्व सरपंच सुरेंद्र यादव, सुरेश कटारिया बसई तथा बनेसिंह उपस्थित हुए , वही कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों में फर्रुखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव, खेंटावास के सरपंच वीरेंद्र, सुल्तानपुर के सरपंच सुशील, खेड़ा झॉजरौला के सरपंच विकास, गांव इकबालपुर के सरपंच चरण सिंह मुबारकपुर के सरपंच राज सिंह, गांव डाबोधा के पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, फर्रुखनगर नगर पालिका के पार्षद मोतीलाल वर्मा , नगर पालिका प्रधान हरि चंद सैनी ,सैदपुर के सरपंच तोता सिंह सहित इलाके के कई मौजिज व्यक्ति उपस्थित हुए।