गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’

Font Size

ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्ïस कम्पलैक्स में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल

राष्ट्रीय गान को श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केन्द्र के विद्यार्थी संकेत भाषा में करेंगे प्रस्तुत 

गणतंत्र दिवस का निमंत्रण पत्र रिसाईकिल किए हुए कागज पर छपवाकर फ्र्रैश कागज की बचत की गई

 
गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ 2गुडग़ांव, 24 जनवरी। गुरुग्राम में इस बार आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ रखा गया है जिसमें समारोह के अंत में प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान को श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केन्द्र के विद्यार्थी संकेत भाषा में सभी के सामने प्रस्तुत करेंगे और एआईसीबी कैप्टन चंदनलाल ब्लाइंड स्कूल बहरामपुर के विद्यार्थी राष्ट्रीय गान का गाएंगे। 
 
गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इस बार राष्ट्रीय गान को भारतीय साइन लैंगवेज में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस प्रस्तुति में जहां एक ओर दृष्टिहीन बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया जाएगा वहीं दूसरी ओर श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केन्द्र के विशेष बच्चों द्वारा इसे भारतीय साइन लैंगवेज में प्रस्तुत किया जाएगा। इन विशेष बच्चों की यह प्रस्तुति समस्त जिलावासियों के लिए आकर्षक होगी। इस बार जिला प्रशासन द्वारा एक और नई पहल की गई है जिसके अंतर्गत गणतंत्र दिवस का निमंत्रण पत्र रिसाईकिल किए हुए कागज पर छपवाकर फ्र्रैश कागज की बचत की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ 3
 
आज स्थानीय ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्ïस कम्पलैक्स में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की फुलड्रैस रिहर्सल में भी दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस फुलड्रैस रिहर्सल में गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार तथा अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया ने समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया तथा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुलडै्रस फाईनल रिहर्सल को देखा।
 
गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ 4इस बार गुरुग्राम में आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा राष्टï्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा जिलावासियों को गणतन्त्र दिवस का संदेश देंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर श्रीमति उषा कुंडु की अगुवाई में मार्च पास्ट होगा, जिसमें गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम टै्रफिक पुलिस, होमगार्ड , एनसीसीसी सीनियर विंग, एनसीसी जूनियर विंग, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी), गल्र्स गाईड तथा इको क्लब सहित 10 टुकडियां भाग ले रही है।  
 
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इनमें गुरु द्रोणाचार्य स्कूल भांगरौला के विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत पर एक्शन सांग की प्रस्तुति दी जाएगी जिसके माध्यम से आजादी आंदोलन के दौरान देशवासियों में  देशभक्ति का जज्बा करने वाले इस गीत की याद पुन: ताजा की जाएगी। समारोह में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल घोषगढ़ द्वारा राजस्थानी नृत्य कालबेलिया प्रस्तुत किया जाएगा और आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों द्वारा शूरवीर महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित प्रस्तुति दी जाएगी जिसका थीम ‘विजय पथ’ रखा गया है। गुरुनानक स्कूल, वैदिक कन्या, एसडी स्कूल, माडूमल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा व गिद्दा की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृ तिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुति हरियाणवी डांस की होगी जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा हरियाणा की विशेषता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा। इस बार गुरुग्राम पुलिस द्वारा रोड़ सेफ्टी  पर आधारित एक स्किट भी समारोह में प्रस्तुत करके दर्शकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ 5
 
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा विकासात्मक योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति के साथ किया होगा। स्थानीय सैक्टर-4 स्थित हुडा जिमखाना क्लब के योगा सैंटर के बच्चों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के  लगभग 2500 बच्चों द्वारा डंबल, मास पीटी तथा लेजियम शो का प्रदर्शन किया जाएगा। 
 
गणतंत्र दिवस समारोह का थीम ‘दिव्यांग समीकरण : पूर्ण सहभागिता एवं समानता’ 6फुलड्र्रैस रिहर्सल के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलसवाल, गुरुग्राम उत्तरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, नगराधीश मनीषा शर्मा, परेड कमांडर एसीपी श्रीमति ऊषा कुंडु,  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग एनसीआर के उप-निदेशक श्री आर एस सांगवान, अग्रणी जिला प्रबंधक आर सी नायक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page