जानिए , कैसा रहेगा आज से मौसम ?

Font Size
चण्डीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा में आगामी 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व कहीं हल्की-हल्की बारिश परन्तु इसके बाद मौसम खुश्क, तापमान में गिरावट तथा सुबह व रात्रि के समय कहीं-कहीं धूंध रहने की संभावना है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के एक प्रवक्ता ने बताया इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री सेल्सियस और हवा में आद्रता 60 से 95 प्रतिशत होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान हवा चलने की औसत गति 4 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा के मध्य उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। 
संभावित मौसम आधारित कृषि सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि गेहूं की फसल में 24 जनवरी तक सिंचाई रोक लें तथा इसके बाद गेहूं की फसल में 45 से 65 दिन के अंतराल पर सिंचाई व आवश्यकतानुसार खाद दें। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल में 24 जनवरी तक सिंचाई व कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव रोक लें तथा इसके पश्चात आवश्यकता अनुसार छिडक़ाव व सिंचाई करें। 
सब्जियों व फलदइार पौधों के सम्बंध में उन्होंने बताया कि सब्जियों व फलदार पौधों में 24 जनवरी तक सिंचाई रोक लें। उन्होंने बताया कि हरे चारे के लिए बरसीम की कटाई करें। पशु देखभाल संबंधी सलाह के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पशुओं को रात्रि के समय पशुशाला व छप्पर आदि में बांधे।  पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य व दूध उत्पादन के लिए हरे चारे के साथ साथ 50 ग्राम नमक तथा 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु अवश्य दें। 
अधिक जानकारी के लिए हिसार के टोल फ्री नम्बर, हिसार के लिए 18001803001, उचानी (करनाल) के लिए 18001803111 और बावल (रेवाड़ी) के लिए 18001804002 तथा दिल्ली के लिए 18001801551 तथा ई-मेल [email protected]  पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page