Font Size
चण्डीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस को उचित रूप से मनाने के लिए 24 जनवरी, 2018 को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï उपलब्धियां हासिल करने वाली लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी और अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं चीफ व्हिप श्री ज्ञान चंद गुप्ता, विधायिका लतिका शर्मा और भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अजय तिरके भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाल देखभाल संस्थान श्रेणी के तहत पांच बालिकाओं, विशेष या दिव्यांग बालिकाओं की श्रेणी में 13 दिव्यांग बालिकाओं को उनकी उत्कृष्टï उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बाल देखभाल संस्थानों में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित पेंटिग, नृत्य एवं गायन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली 49 बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाल देखभाल संस्थान श्रेणी के तहत सपना बाल कुंज, खानपुर कलां, सोनीपत की स्विटी को खेल एवं पायल को खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में, बाल गृह छछरौली की गुलसबन को खेल, सामाजिक कार्य एवं शैक्षणिक क्षेत्र में और बाल ग्राम राई की आरती एवं ज्योति को सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्टï उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों के लिए सम्मानित की जाने वाली विशेष या दिव्यांग बालिकाओं में जीएसएसएस मल्लाह की नौंवी कक्षा की निशु को जिला स्तरीय सीडब्ल्यूएसएम ख्ेाल 2017 मेें 200 मीटर रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त करने और राज्य स्तरीय सीडब्ल्यूएसएम ख्ेाल 2016-17 मेें भाग लेने के लिए और जीएसएसएस करणपुर की सातवीं कक्षा की संजना को जिला स्तरीय ख्ेालों में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने और राज्य स्तरीय भागीदारी के लिए सिफारिश किए जाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। जीएमएस,कुंडी पंचकूला की किरण को जिला स्तरीय सीडब्ल्यूएसएम ख्ेाल 2017 मेें 50 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने और राज्य स्तरीय भागीदारी के लिए सिफारिश किए जाने, जीएमएस बरोना, पंचकूला की महक को लम्बी कूद, शार्टपुट और गु्रप डांस में राज्य स्तरीय भागीदारी के लिए क्वालीफाई करने, भिवानी की रिधि को यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने, सिमरन को 100 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त करने और भिवानी की नेत्रहीन मंजू को सामान्य बच्चों के साथ पढऩे और एचएसएससी की परीक्षा पास करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार, जीजीएमएस गढ़ी हरसरू की सातवीं कक्षा की सोमवती को सीडब्ल्यूएसएन की नौंवीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने, जीजीएसएसएस नारनौल की नौंवीं कक्षा की संगीता को सांस्कृतिक गतिविधियों, जीजीएसएसएमएस, पुलिस लाइन अम्बाला शहर की 10वीं कक्षा की तरनप्रीत कौर को शिक्षा के क्षेत्र में और जीएमएस साहिबपुरा अम्बाला की आठवीं कक्षा की शबनम को शिक्षा व सांस्कृतिक क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टï उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जीजीएमएसएसएस, रेलवे रोड करनाल की 11वीं कक्षा की रमनजोत कौर को जिला स्तरीय संगीत, नृत्य, रंग मंच, विजुलआर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने और प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तथा राजकीय अंध संस्थान पानीपत की आठवीं कक्षा की प्रीति को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने और गायन में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाल देखभाल संस्थानों में 6 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में विजेता रही सपना बाल कुंज, खानपुर कलां, सोनीपत की शिवानी, बाल ग्राम राई की रितू, एसओएस-29 फरीदाबाद की गौरी एवं बाल सदन पंचकूला की चांदनी को, 11 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में ललिता ज्योति अनाथालय, सोनीपत की प्रिया, बाल कुंज यमुनानगर की उमा, एसओएस ग्रीनफील्डस,फरीदाबाद की मुस्कान, बाल गृह बहादुरगढ़ की नंदनी, जीवन में विश्वास, कुरुक्षेत्र की पलक एवं बाल निकेतन,पंचकूला की मीरा को और 14 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में ललिता ज्योति अनाथालय, सोनीपत की दीपा, श्रद्घानंद,करनाल की रानी आर्या, एसओएस-29 फरीदाबाद की अदिति, बाल कुंज यमुनानगर की कोमल, बाल गृह बहादुरगढ़ की मनीषा और बाल निकेतन, पंचकूला की कुन्ती को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार, 6 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रही बाल ग्राम राई की तमन्ना, बाल कुंज यमुनानगर की समीक्षा, एसओएस-29 फरीदाबाद की सुनीता एवं आशियाना पंचकूला की रेणु को, 11 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में ललिता ज्योति अनाथालय, सोनीपत की तनु, बाल कुंज यमुनानगर की फरजिना, एसओएस ग्रीनफील्डस,फरीदाबाद की अंजु, बाल गृह बहादुरगढ़ की काजल, जीवन में विश्वास, कुरुक्षेत्र की शिवानी एवं बाल निकेतन, पंचकूला की मनीषा को और 14 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में बाल ग्राम राई की गीता, एमडीडी बाल भवन,करनाल की अर्पणा, बाल कुंज यमुनानगर की गुलसबन, एसओएस-29 फरीदाबाद की अनादि, बाल गृह बहादुरगढ़ की गायत्री, जीवन में विश्वास, कुरुक्षेत्र की खुशबु और आशियाना पंचकूला की हरप्रीत को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, 6 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के लिए आयोजित गायन प्रतियोगिता में विजेता रही बाल कुंज सोनीपत की पूजा, बाल कुंज यमुनानगर की खुशी, एसओएस ग्रीनफील्डस,फरीदाबाद की योगिता एवं बाल सदन, पंचकूला की दीक्षा, 11 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में ललिता ज्योति अनाथालय, सोनीपत की श्रुति, बाल कुंज यमुनानगर की सहिष्ता, एसओएस-29 फरीदाबाद की अंजलि, बाल गृह बहादुरगढ़ की कृष्णा, जीवन में विश्वास, कुरुक्षेत्र की पलक एवं बाल सदन, पंचकूला की दीपिका और 14 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में ललिता ज्योति अनाथालय, सोनीपत की सीता, एमडीडी बाल भवन,करनाल की सोनिया, बाल कुंज यमुनानगर की माया, एसओएस ग्रीनफील्डस,फरीदाबाद की रिचिता, बाल गृह बहादुरगढ़ की पूजा और आशियाना पंचकूला की पूनम को सम्मानित किया जाएगा।