न्यू ईयर पर गुरुग्राम व फरीदाबाद में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती : डी जी पी

Font Size

बी०एस०संधू ने राज्य वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ,बी०एस०संधू ने राज्य वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं दी और साथ ही राज्य वासियों से यह भी अपील की वे नव वर्ष के मौके पर शांति बनाये रखें और शराब पीकर वाहन न चलाये ! यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने दी !

प्रवक्ता के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा राज्य वासियों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए विशेष इंतजाम किये गये है। उपरोक्त इंतजामों के बारे मे आगे जानकारी देते हुए श्री संधू ने बताया की विशेषकर साइबर सीटी गुरग्राम, फरीदाबाद तथा अन्य जिलाे में जरूरत के अनुसार ट्रैनिंग सेंटर से अतिरिक्त जवानाें की तैनाती की गई है।

 

श्री संधू ने आगे कहा कि भीड़ भाड वाले स्थानों में व अति सवेंदनशील इलाकों में पैदल गश्त व विशेष प्रकार के नाके लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए उचित ईन्तजाम करने के लिये सभी जिलों को कडे निदेश दिये गये है। इसी के साथ सभी थानो में अतिरिक्त महिला कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है !

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page