मोदी ने फिर बोला मणिशंकर अय्यर पर हमला

Font Size

कहा पाकिस्तान जाकर दी मेरी सुपारी

बनासकांठा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर आज भी निशाने पर लिया. बनासकांठा में आयोजित चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि जब मैं पीएम बना था तो मणिशंकर आयर पाकिस्तान गए थे . उन्होंने वहां मेरी सुपारी दी थी। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के लोगों से कहा था कि मोदी को हटाओ फिर देखो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कैसे होती है । पीएम ने साफ़ कहा कि उनका यह कहने का क्या मतलब है कि उन्हें रास्ते से हटाओ ? मोदी ने पूछा कि आखिर मेरा क्या गुनाह है ? क्या मुझे जो लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है यही मेरा गुनाह है ?

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को भाजपा और कांग्रेस के काम काज का अंतर पता है। उन्होंने यह कहते हुए कटाक्ष किया जब गुजरात में बाढ़ आई थी तो भाजपा के लोग राहत कार्य में जुटे रहे जबकि कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु में तफरी कर रहे थे।

 

You cannot copy content of this page