भाजपा सांसद नाना पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दिया , भाजपा छोड़ी

Font Size

नई दिल्ली :  महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के लोक सभा सांसद नाना पटोले ने शुक्रवार को लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की . उन्होंने भाजपा भी छोड़ने का ऐलान किया है। भंडारा-गोंदिया से लोक सभा क्षेत्र से सांसद पटोले ने जानकारी दी है कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को लोकसभा से इस्तीफा देने का पत्र दिया है जबकि पार्टी से इस्तीफे के संबंध में पार्टी नेतृत्व को.

गौरतलब है कि पटोले ने का यह निर्णय गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले आना पार्टी के लिए परेशानी पैदा करने वाला है। उन्होंने पिछले दिनों भाजपा नेतृत्व की कड़ी आलोचना की थी. पटोले ने पार्टी छोड़ने का कारण पार्टी द्वारा खुद को उपक्षेति महसूस करन बताया है।

लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि जिस वजह से मैं भाजपा में शामिल हुआ था, वह गलत साबित हुआ। किसी एनी पार्टी में जाने के सवाल पर उन्होंने  कहा कि अभी तक यह तय नहीं किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ‘किसी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल’ में शामिल होंगे . 

You cannot copy content of this page