Font Size
गुरुग्राम की सभी आर डब्ल्यू ए को भी 10 लाख रु देने की मांग
एम् सी जी आयुक्त उमाशंकर को सौंपेंगे ज्ञापन
गुरुग्रांम : आर डब्लूए सेक्टर 3 , 5 & 6 के अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने एक विज्ञप्ति के मध्यंम से दावा किया है कि शहर कि सभी आर डब्लूए उन पार्षदों का विरोध करती है जिन्होने 28 नवम्बर को निगम की मीटिंग में आर डब्लूए के अधिकार क्षेत्र को कम करने की बात कही। उन्होने कहा है कि गुरुग्राम में सभी सेक्टर और कोलोनी में आर डब्लूए बनी हुई है जो अपने सेक्टर और कॉलोनी मे सामाजिक और विकास कार्य करती है। समाज को जोड़ने काम करती है।
उन्होने कहा है कि सभी आर डब्लूए रजिस्टर्ड और संविधान के तहत अपने क्षेत्र में काम करती है। दिल्ली में तो सभी विकास के काम आर डब्लूए के माध्यम से कराये जाते हैं। जिस तरह से नवनिर्वाचित पार्षदों ने निगम मीटिंग में आर डब्ल्यू ए को सामुदायिक भवन् के रखरखाव् सहित अन्य काम देने पर रोक लगाने की बात वी. उमा शंकर एम सी जी आयुक्त और मेयर मधु आज़ाद , सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना , डिप्टी मेयर सुनीता यादव के सामने रखी इसका सभी आर डब्ल्यू ए विरोध करति है. नगर निगम के कम्यूनिटी सेंटर की बुकिंग और पार्को के रखरखाव की जिम्मेदारी आर डब्लूए अछी तरह् निभा रही है. दिनेश वशिष्ठ प्रेजिडेंट आर डब्लूए सेक्टर 3 , 5 & 6 ने बताया की हम सभी आर डब्लूए प्रेजिडेंट उन पार्षदों का विरोध करते हैं जिन्होने इस तरह की बात सदन मे कही।
जे. एन. यादव प्रेजिडेंट आर डब्लूए सेक्टर 4 ने कहा कि पार्षद के अपने अधिकार क्षेत्र होते है वो अपना काम करे और शहर का विकास करें। श्री वशिष्ठ ने बताया की मैं अपनी पार्षद व सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजे कबलाना से शुरू दिन से ही तालमेल बनाकर काम कर रहा हूँ और आगे भी हम ऐसे ही मिलजुल काम काम करेंगे। क्योंकि सविंधान में उनका पद आर डब्लूए प्रेजिडेंट से बड़ा होता है और हमारा मकसद सेक्टर कोलोनी और शहर का विकास करना है। सभी पार्षद और सभी आर डब्लूए प्रेजिडेंट को भी मिलकर काम करना चाहिए और शहर का विकास करना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए जिससे हम गुरुग्राम जैसे विशाल शहर का विकास कर सकें।
उन्होने बताया कि सभी आर डब्लूए प्रेजिडेंट की तरफ से एक साझा ज्ञापन वी. उमा शंकर एम सी जी आयुक्त को दिया जायेगा जिसमे यह् मान्ग की जायेगी कि एम सी जी द्वारा आर डब्लूए के अधिकार क्षेत्र को कम नहीं किया जाये. आर डब्लूए द्वारा जो विकास कार्य हो रहे है वो जारी रखा जाये। दूसरी तरफ़् पार्षदों को अपने वार्ड में एक करोड़ रुपए खर्च करने का अधिकार मिले इस बात का समर्थन करते हैं . आर डब्लूए को भी साल में एक बार दस लाख की ग्रांट मिले जिससे आर डब्लूए अपने क्षेत्र में छोटा मोटा विकास कार्य काम करवा सके। उन्होने कहा कि जिस प्रकार गावों में पंचायत होती है और उसी प्रकार शहर में आर डब्लूए काम करती है . उन्होने वी. उमा शंकर एम सी जी आयुक्त से मान्ग की है कि जो भी काम सेक्टर और कोलोनी में कराया जाये उसमे आर डब्लूए की भागीदारी सुनिश्चित किया जाये और उसकी संस्तुति के बिना किसी तरह की पेमेंट जारी नहीं की जाये।