Font Size
फरीदाबाद: फरीदाबाद के नेहरूग्राउंड स्थित नाइक के फेक्ट्री शोरूम में लगी भीषण आग. शॉट सर्किट के कारण लगी थी आग. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम में आग के कारण लाखो का माल जलकर ख़ाक हो गया.
राहगीर ने बताया की आज जब वह नेहरूग्राउंड इलाके से कही जा रहा था तो शोरूम में लगी आग को देखकर वह वहां रुक गया और हैरान रह गया की आखिरकार इतने बड़े शोरूम में कैसे आग लगी. आस – पास खड़े लोगो से पता लगा की शोरूम में आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. यह शोरूम करीब पांच साल पुराना था और इस आग के कारण शोरूम में रखा लाखों के जूते और कपडे जल कर खाख हो गए ।