महिलाओं के समान अधिकार एवं राजनीतिक भागीदारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन 

Font Size
 

यूनुस अलवी

 
मेवात : महिलाओं के समान अधिकार एवं राजनेतिक भागीदारी को लेकर मंगलवार को नूंह के यासीन मेव डिगरी कॉलेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन इंटरनेशनल सेंटर फॉर वुमन एंड चाइल्ड द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को एम्बेसी ऑफ नीदरलैंड ने सहयोग से किया जा रहा है। 
   इंटरनेशनल सेंटर फॉर वुमन एंड चाइल्ड के अध्यक्षा सुमन चाहर ने बताया कि यह प्रोग्राम नूंह ब्लोक की 15 महिला पंचायतों में किया जाऐगा। मंगलवार को अयोजित कार्यक्रम में नूंह ब्लोक की 15 ग्राम पंचायतों की सरपंच और पंच मौजूद रही।कार्यक्रम में डॉ. सुमन चाहर  अध्यक्ष, आईसीडब्ल्यूसी, मोहम्मदी, चेयरमैन, चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने भी अपने विचार रखें। 
    इस मौके पर कुमारी सरवरी, सरपंच बाई, ओपी यादव, एंड्रयू शुमर ऑस्ट्रिया, एकता मीना व प्रतिभा ठाकुर भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page