नई दिल्ली। दिल्ली में सुरसा की तरह बढ़ते वायू प्रदूषण से निजात पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड ईवन लागू करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने अगले हफ्ते से दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम लागू करने का बड़ा फैसला किया है। दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड ईवन स्कीम लागू होगी।
यह व्यवस्था लागू होने के बाद 1,3,5,7,9 (ऑड नंबर) नंबर वाली गाडिय़ां एक दिन और दूसरे दिन 2,4,6,8,0 (इवन नंबर) नंबर की गाडिय़ां चलेंगी। इसका मतलब यह हुआ कि पहले दिन ऑड नंबर वाली और दूसरे दिन ईवन नंबर वाली गाडिय़ां चलेंगी।
दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम लागू होने के बाद टू-वीलर्स को पिछली बार की तरह छूट मिली है। पहले लागू की गई ऑड ईवन स्कीम की तरह इस बार भी टू-वीलर्स को छूट मिली है। इसके अलावा सीएनजी वाले वाहनों को भी छूट दी गई है। उन सीएनजी वाहनों को छूट मिलेगी जिन पर आईजीएल के स्टीकर लगे रहेंगे।