हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले बिजली निगम परिसर में इंजीनियर्स की बैठक आयोजित
मैनेजमेंट हर बार नई कमेटी बना कर टाल मटोल करने का लगाया आरोप
23 नवम्बर को सामूहिक अवकाश पर जायेंगे बिजली निगम के सभी इंजीनियर्स
पंचकूला में करेंगे रोष प्रदर्शन और धरना देंगे
गुरूग्रामः बिजली निगम इंजीनियर्स ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर मीटिंग की। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के इंजीनियर्स ने हरियाणा पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले बिजली निगम परिसर में मीटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता भूतपूर्व महा सचिव दलजीत सिहं ने की। इस दौरान अधिकारियों ने बताया की प्रदेश में एस.डी.ओ. का पे-स्केल सारे भारत के राज्यों से कम है। एसोसिएशन इस बारे में मैनेजमेेेंट को कई बार लिख चुकी है और मैनेजमेंट हर बार एक नई कमेटी बना कर टाल मटोल कर देती है हरियाणा सरकार को इस बारे में जरूरी आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए, इससे सभी इंजीनियर्स में भारी रोष है क्योकि बिजली विभाग के इंजीनियर्स 24 x 7 प्रदेश वासियों को अनुवाधित बिजली दे रहे है। सभी इंजीनियर्स का विचार है कि चैयरमैन उपरोक्त समस्यायो का निवारण करने के लिए एसोसिएशन से अति शीघ्र मीटिग की जाये।
प्रदेश महासचिव के. के. मलिक ने बताया की सब से महत्वपूर्ण बात है की हर निगम में स्टाफ की कमी है यार्ड स्टिक के हिसाब से पदों का सृजन अभी तक नहीं हुआ है पदों के सृजन के लिए पिछले दो दषको से कोई काम नहीं हुआ है इस के अलावा निगम ने एसोसिएशन के पदाधिकारिओं को सुरक्षा की दृष्टि से रात को बिना सषस्त्र पुलिस सुरक्षा के बिजली चोरी नहीं पकड़ने बारे एसोषियेशन द्वारा दिये गये ब्यान पर विभाग द्वारा जारी किये गए षो-काज नोटिस को वापस लिया जाये अगर निगम ने षो-काॅज नोटिस वापस नहीं लिया गया तो निगम के सारे अफसर 23 नवम्बर को छुटी लेकर पंचकुला में विरोध रैली करेंगे।
इस मीटिगं में नरेश ककड़ कार्यकारी मैम्बर केन्द्रीय समिति ने यह भी मांग की पिलर बाॅक्स केस व अन्य लम्बित पड़ी चार्ज सीटो पर जल्दी से जल्दी फैसला लिया जाये। क्योकि पिलर बाॅक्स केस की चार्जषीट पिछले 4 साल से लंबित पड़ी है।
इस तरह की गेट मीटिंग पिछले दो सप्ताह से प्रदेश की हर सर्किल में हो रही है और इंजीनियर्स में भारी रोष है। मीटिग में यह फैसला किया गया की अगर निगम की मैनेजमेंट और सरकार हमारी मांगों की कोई सुनवाई नहीं करती है तो निगम के सारे अभियंता अफसर 23 नवम्बर को सामूहिक अवकाश लेकर पंचकूला में रोश धरना और रैली करेंगे। रैली को आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चैयरमैन ओर मुख्य संरक्षक श्री दुबे और पदमजीत सिहं भी संबोधित करेंगे।
आज की मीटिंग में सर्किल के लगभग सभी इंजीनियर्स ने भाग लिया व गुरूग्राम जोन की कमेटी का गठन किया जिसमें प्रधान मनोज यादव, वरिष्ठ प्रधान औमेन्दर कुमार भारद्वाज, उप प्रधान पवन ग्रोवर, सचिव आर एन मिश्रा, प्रेस सचिव कुलदीप सिहं नेहरा व खजांची रविन्द्र अग्रवाल को चुना गया।