एचटेट फीस वृद्धि वापिस नहीं ली तो शिक्षा बोर्ड का करेंगे घेराव
एचटेटे फीस वृद्धि के लिए ज्ञापन देने गए दिग्विजय चौटाला ने बोर्ड सचिव को दी नसीहत
कहा : गलत बर्ताव बर्दाश्त नहीं
भिवानी। इनसो के राष्ट्रीयअ अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने सरकार के खिलाफ छात्र संघ चुनाव बहाल न करने पर आंदोलन का बिगुल बजाते हुए स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में छात्र सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब इनसो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के मूढ़ में है। यदि जल्द ही सरकार ने छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए तो इनसो हरियाणा में बड़ा आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा। आगामी 10 नवम्बर से फिर से विश्वविद्यालयों की तालाबंदी की जाएगी। दिग्विजय आज इनसो कॉलेज यात्रा के अंतर्गत छात्रों से रूबरू हो रहे थे। एचटेट के विरूद्ध बोलते हुए इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फीस वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई फीस वापिस लेने की मांग की। इनसो अध्यक्ष ने स्वयं शिक्षा बोर्ड परिसर में जाकर चेयरमैन को ज्ञापन दिया। इसी दौरान बोर्ड चेयरमैन व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला के बीच तनातनी हो गई जब इनसो बोर्ड चेयरमैन केा अपनी मांगो का ज्ञापन सौप रहे थे तो बोर्ड चेयरमैन ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इनसो अध्यक्ष ने बोर्ड चेयरमैन को नसीहत देते हुए कहा कि जिस कुर्सी पर आप बैठे है, वह शिक्षा की अलग जगाने की कुर्सी है, लेकिन आप पर संघ की गलत संगत का असर है, तभी आप इस तरह का व्यवहार कर रहे है। उन्होंने बोर्ड चेयरमैन के इस गलत व्यवहार के खिलाफ कड़ी आपत्ति व्यक्त की। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बोर्ड चेयरमैन के बीच काफी देर तक तनातनी चली। बाद में इनसो ने घोषणा की कि वे फीस की बढौतरी को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद दिगविजय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बोर्ड चेयरमैन का रवैया ठीक नही था। उन्होंने कहा कि इस कुर्सी पर बैठने होने के नात ेउनका रवैया सोफट होना चहिए। उन्होंने उन्हें बेगरत तक कहा। उन्होंने कहा क आज गरीब आदमी फीस बढौतरी से काफी तंग है। उन्होंने कहा कि आंदोलन होगा तथा उसकी तैयारी की जांएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का रवैया बिल्कुल अच्छा हेै तथा कहा कि ये आरएसएस वाले अपने आप को मालिक मान रहे है वे समझ जाएं तथा अहंकार को छोडकऱ काम करना चहिए। उन्होंने कहा कि मोटी चमडी ओर कान का मैल निकालना जानते है। उन्होंने कहा कि छात्र अपनी मांग पर अड़ गए तो ज्ञापन लेना उनके पास भी आना होगा।