नौ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को निःशुल्क बस पास

Font Size

आजीवन कर सकेंगे हरियाणा रोड वेज़ में निःशुल्क यात्रा 

 
चण्डीगढ़, 6 नवम्बर :  हरियाणा सरकार ने नौ और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। 
 
परिवहन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें वर्ष 2008-09 के लिए अम्बाला छावनी, जिला अंबाला की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता रेखा रानी तथा वर्ष 2009 -10 के लिए सिवान गेट, जिला कैथल की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता पूनम रानी शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि जिन अन्य राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं को आजीवन मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान की गई है उनमें वर्ष 2011-12 के लिए करनाल रोड, कैथल की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता,  सुमन रानी, वर्ष 2011-12 के लिए न्यू  बस्ती, हनुमान गेट, भिवानी के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता  अशोक कुमार, वर्ष 2012-13 के लिए गांव झीरीवाल, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता  पंकज शर्मा, वर्ष 2013-14 के लिए पंजाबी बाग, अंबाला छावनी के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता  सोहन लाल, वर्ष 2013-14 के लिए गांधी कॉलोनी, बलदेव नगर, अंबाला शहर के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता विजय पाल, वर्ष 2014-15 के लिए पंजाबी बाग, अंबाला छावनी की राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता मधु रानी और वर्ष 2014-15 के लिए गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता  सुधेश कुमार पूनिया शामिल हैं।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page