लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कम्पटीशन में 26 स्कूल शामिल हुए

Font Size

“ Swapnil Rang–AAROHAN – Rising Above – 2017 ” के तहत प्रतियोगिता आयोजित  

स्कूल के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय लायन के सी वाधवा की याद में कार्यक्रम आयोजित 

सैकड़ों बच्चों ने पर्यवरण के प्रति अपनी समझदारी का शानदार परिचय दिया 

लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कम्पटीशन में 26 स्कूल शामिल हुए 2गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल सैक्टर 10 ए की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी इंटर स्कूल कम्पटीशन का आयोजन किया गया। वर्षों पुरानी इस रचनात्मक परम्परा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी विद्यालय परिसर में 28 अक्टूबर को “ Swapnil Rang–AAROHAN – Rising Above – 2017 ” के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रकृति संरक्षण को बढ़ावा देने को पूर्णतः समर्पित् यह कार्यक्रम स्कूल के संस्थापक चेयरमैन स्वर्गीय लायन के सी वाधवा की याद में आयोजित किया गया । अलग-अलग स्तरों पर आयोजित की गयी इन प्रतियोगिताओं में गुरूग्राम के 26 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया और विभिन्न पुरस्कार जीत कर पर्यवरण के प्रति अपनी समझदारी का शानदार परिचय दिया।

विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. नीलिमा प्रकाश ने इस समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया व छात्रों को अपने घर के साथ– साथ आस– पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया. अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी पहचान है और हमें कहीं भी गंदगी दिखे तो उसे उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए. उनका ट्रक था की हमारे रहन सहन के तौर तरीके का व्यक्तिगत जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. देश के प्रति यह हम सबकी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के बच्चों द्वारा माँ सरस्वती वंदना की सुन्दर प्रस्तुति से किया गया।लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कम्पटीशन में 26 स्कूल शामिल हुए 3

प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमैन लॉयन ए सी गोयल ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने वर्तमान समय में शहर में बढ़ते प्रदूषण के विकराल स्वरूप के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों को पर्यावरण संतुलन के प्रति सावधान किया. श्री गोयल ने बच्चों को प्रकृति से प्रेम करने और इसके संरक्षण व संतुलन के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित किया. उनका सन्देश दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए बेहद सारगर्भित था.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के पूर्व चेयरमैन लॉयन डी वी तनेजा लायंस क्लब की गुडगाँव सिटी क्लब शाखा के “ Say to No Polythene ” प्रोजेक्ट्स के चेयरमैन भी हैं ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें आपसे ही उम्मीद है कि आप देश में बढ़ते प्रदूषण की गम्भीरता व उसके खतरे को समझते हुए पर्यावरण की दुश्मन पॉलीथीन का प्रयोग न तो स्वयं ही करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। श्री तनेजा ने आगाह किया कि अगर पॉलीथीन के उपयोग पर हमने अंकुश नहीं लगाया तो हमारी वर्तमान व आने वाली दोनों पीढियां इसके दुष्परिणाम भुगतेगी और इसकी विभीषिका के लिए हम सभी जिम्मेदार होंगे.
इस अवसर पर लॉयन ए के बहल, लॉयन अशोक सोमल, लॉयन राजेश जायसवाल लायन एन के आनन्द, लायन ओम वाधवा तथा अन्य सम्मानित सदस्यों ने भी अपने विचार वुक्त किये और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल कम्पटीशन में 26 स्कूल शामिल हुए 4लायंस पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले प्रत्येक रचनात्मक कार्यक्रम के उत्प्रेरक व मैनेजर राजीव कुमार ने भी समापन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह सुखद बात है कि आज सरकार, पर्यावरण मंत्रालय, न्यायालय व समाज सभी वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु सक्रीय भूमिका ऐडा कर रहे हैं. इससे हमें यह उम्मीद जगी है सुरक्षित और सुगम्य वातावरण तैयार के पायेंगे. उन्होंने याद दिलाया कि सरकारी मुहीम असरदार तब बनती है जब इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित हो. इसलिए हमारे स्कूल ने यह बीड़ा उठाया है कि हम समाज को एक जिम्मेदार नागरिक तैयार करके दें और हमें यह ख़ुशी है कि हमारा स्कूल इस दिशा में तत्पर है क्योंकि आज के छात्र / बच्चे ही कल के नागरिक हैं जिनकी भूमिका इस मामले में अहम होगी और उनका बड़ा योगदान रहेगा।

उप प्रधानाचार्या इन्दु कौशिक ने सभी प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रयास व पर्यावरण के प्रति उनकी विकसित समझ की प्रशंसा की तथा उन्हें वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नए– नए प्राकृतिक उपाय अपनाने का संदेश दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु वर्मा ने कहा कि प्रकृति को संतुलित रखना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है. उन्होंने सभी को आगाह किया कि वे शुभ अवसरों जैसे– अपने जन्म दिवस, विवाह अथवा विशेष त्योहारों पर एक पौधा अवश्य लगाएँ। उन्होंने सभी अतिथियों का विद्यालय में इस अवसर पर शामिल होने औए बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

 

को “ Swapnil Rang–AAROHAN – Rising Above – 2017 ” प्रतियोगिताओं के

परिणाम इस प्रकार रहे :

ग्रुप ‘ए’ की प्रतियोगिता ‘GRACE WITH WASTE’

कक्षा — U.K.G.
उपविजेता – 2 — लॉर्ड जीसस पब्लिक स्कूल
उपविजेता – 1 — ज्ञान देवी मिडिल स्कूल सै 10
विजेता — डी ए वी सै. 48 – 49
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका ज्योति व किरण जायसवाल थीं ।

 

ग्रुप ‘बी’ की प्रतियोगिता ‘PAPER MAGIC’

कक्षा — I – II
उपविजेता – 2 — लॉर्ड जीसस पब्लिक स्कूल
उपविजेता – 1 — एस डी आदर्श विद्यालय सै 47
विजेता — डी ए वी सै. 48 – 49
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका सोनिया व निर्मल थीं.

 

ग्रुप ‘सी’ की प्रतियोगिता ‘REINVENT NEW AVTAR’

कक्षा — III
उपविजेता – 2 — ऑपन स्काई स्कूल सै. 5
उपविजेता – 1 — मीनाक्षी पब्लिक स्कूल सै. 10 अ
विजेता — लॉर्ड जीसस पब्लिक स्कूल
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका चारू कुमार व सरोज वाधवा थीं.

 

ग्रुप ‘डी’ की प्रतियोगिता ‘ECO – DOODLE’

कक्षा — IV
उपविजेता – 2 — ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै 4 ( रिद्धिमा तिवारी )
उपविजेता – 1 — यूरो इंटरनेशनल स्कूल सै. 37 – डी (नियति रावत)
विजेता — एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सै. 46 ( आन्वी सक्सेना )
इस प्रतियोगिता के निर्णायक आर पी मण्डल व दिनेश आर्या थे .

 

ग्रुप ‘ई’ की प्रतियोगिता ‘DUBBOMANIA’

 

कक्षा — V – VI
उपविजेता – 2 — यूरो इंटरनेशनल स्कूल सै. 37 डी
उपविजेता – 1 — ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै. 4
विजेता — जी। डी। गोयंका पब्लिक स्कूल सै. 48
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका निशि ग्रोवर व अंजु नारंग थीं.

 

ग्रुप ‘एफ’ की प्रतियोगिता ‘‘ZERO WASTE SYATEM : Need of 21st century’

कक्षा — VII – VIII
उपविजेता – 2 — ऑपन स्काई स्कूल सै. 5
उपविजेता – 1 — ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै. 4
विजेता — एस। डी। आदर्श विद्यालय सै. 47
इस प्रतियोगिता की निर्णायिका रूचि वर्मा थीं .

 

ग्रुप ‘जी’ की प्रतियोगिता ‘Q FIESTA’ प्रतियोगिता लायन पी एन खन्ना ( चार्टर्ड प्रैसीडेण्ट‚ लायंस क्लब गुरूग्रामहृ को समर्पित की गई।

कक्षा — IX – X
उपविजेता – 2 — ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै. 4
उपविजेता – 1 — जी। डी। गोयंका पब्लिक स्कूल सै. 48
विजेता — एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सै. 46

 

अंत में ऑवर ऑल रनर अप ट्रॉफी — एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सै 46

तथा ऑवर ऑल ट्रॉफी — ब्ल्यू बैल्स मॉडल स्कूल सै 4 को मिला .

Table of Contents

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page