भाजपा सरकार के कार्यों का पलड़ा भारी : चेयरमैन वीरेंद्र यादव

Font Size

गुरुग्राम, 27 अक्तुबर। मुख्य मन्त्री मनोहर लाल और लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के प्रयासो से वर्तमान भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्य गिनवाते हुए फरूखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन वीरेंद्र यादव ने आज कहा कि विपक्ष के जो लोग मुख्य मन्त्री के नेतृत्व में ऊगली ऊठा रहे है, उन से निवेदन है कि वे गुरूग्राम का तीस साल का इतिहास व तीन साल मे कराये गये कार्यो का आंकलन ईमानदारी से करेंगे तो भाजपा सरकार के कार्यों का पलड़ा भारी नजर आएगा।

राव नरबीर के द्वारा जिला गुरुग्राम मे कराये गये मुख्य कार्यों का उल्लेख करते हुए वीरेंद्र यादव ने कहा कि राव नरबीर सिंह ने गुरूग्राम के कंाकरोला-भांगरौला मे विश्व विद्यालय की आधारशिला रखवाकर एक इतिहास रच दिया, जो शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत बडी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चौधरी बंसीलाल के बाद सब से ज्यादा सडको का निर्माण व सभी 12फुट चौड़ी सडको को 18 फुट चौड़ी करने का कार्य इस भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर सिंह ने गुरूग्राम जिला मे पटोदी से रेवाडी, जमालपुर से फरूखनगर, वजीरपुर से फरूखनगर और गुरूग्राम से बजघेडा रोड पर चार रेलवे ओवर ब्रिजो का निर्माण कार्य शुरू करवाया। जनता के लिये नासुर बन चुके हीरो होण्डा चौक पर राव नरबीर के प्रयास पुल का निर्माण पूरा हुआ जिससे जनता को जाम से मुक्ति मिली।

इसी प्रकार, राजीव चोक, सिगनेचर टावर, ईफको चोक पर अंडरपास निर्माण कार्य शुरू करवाया जिससे जल्द ही लोगो को जाम से निजात मिलेगी। शंकर चौक पर भी बनने वाले अंडरपास बनाया गया। इसी प्रकार सुभाष चौक से बादशाहपुर के दूसरी पार तक से ऐलिवेटिड हाई-वे बनाया जाएगा जो पानीपत के बाद हरियाणा का सब से बडा हाईवे पुल होगा। गुरूग्राम की जीवन रेखा कही जाने वाले केएमपी हाईवे के रूके कार्य को शुरू करवाया। मानेसर से कुण्डली भाग का निर्माण कार्य 31मार्च 2018 तक पुरा कर लिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रैस हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करवाया व देश का सब से छोटा व सब से चौडा 16 लेन का बनाने का काम शरू कराया ।

उन्होंने कहा कि काग्रेस शासन काल के 10 वर्षों मे हरियाणा मे दो नेशनल हाईवे बने ओर केवल तीन साल मे 20 नेशनल हाईवे की मिली मंजुरी। जिसमे 5 हाईवे गुरूग्राम की सीमा से गुजरेंगे। पटौदी विधान सभा मे सब से ज्यादा 250 करोड रूपये सडक निर्माण पर खर्च किया। वर्षो बाद जिला गुरूग्राम मे दो नये कालेज मानेसर व सोहना मे कालेज की आधारशिला रखी। फरूखनगर एक ऐतिहासिक कस्बा है जिस पर किसी सरकार ने ध्यान नही दिया मौजूदा भाजपा सरकार ने फरूखनगर के सिवर व पानी के लिये 26 करोड 37 लाख रूपेय दिये। जिस से 90त्न कार्य हो चुका है जल्द ही एक समुदाय भवन के निर्माण का कार्य शरु होने जा रहा है। फरूखनगर मे बाई पास के निर्माण की शुरूआत करवाकर जनता को बहुत बडा तोहफा दिया। 31 दिसम्बर तक होगा काम पूरा।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page