एक लाख लोगों को रोजगार मिलने का दावा
चंडीगढ़, 27 अक्तूबर : हरियाणा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 15,352.31 करोड़ रुपये के निवेश से 447 बड़े एवं मध्यम उद्यम स्थापित हुए हैं जिनमें 95,138 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। इसके अतिरिक्त, 11,059 करोड़ रुपये के निवेश से 28,014 सूक्ष्म तथा लघु उद्यम स्थापित हुए हैं जिनमें 2,18,548 व्यक्तियों को रोजगार मिला है।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये आंकड़े उद्यमियों द्वारा ऑनलाइन भरे गए औद्योगिक उद्यमी ज्ञापन व उद्योग आधार ज्ञापन पर आधारित हैं।
उन्होंने बताया कि उद्यमियों द्वारा इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर प्रदेश में निवेश हेतु 1865 संयुक्त आवेदन पत्र (सीएएफ) भी भरे गए हैं और वे अपनी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। इन 1865 सीएएफ के तहत अनुमानित निवेश 81,953 करोड़ रुपये है जिनमें निकट भविष्य में 5,56,224 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान हस्ताक्षरित 442 एमओयू में से 161 एमओयू के संबंध में संभावित निवेशकों द्वारा भूमि की खरीद की गई है। इसके अलावा, निकट भविष्य में 86,879 करोड़ रुपये का निवेश भी पाइपलाइन में है जिससे 2,00,912 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।