होटल घोटाला मामले में सीबीआई के सामने आज पेश होंगे लालू व तेजस्वी

Font Size

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में आज राजद प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश हो सकते हैं.  सीबीआई ने लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए दो आईआरसीटीसी की होटलों को गलत ढंग से लीज पर देने और व्यक्तिगत लाभ लेने के आरोप में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है.  इस हाई प्रोफाइल मामले में तेजस्वी यादव का भी नाम शामिल है. 

इसी सिलसिले में सीबीआई आज लालू यादव व तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए  सवालों की सूची तैयार की है जिनमें रेलवे के दस्तावेजों को दिखा कर किए जाने वाले वो सवाल भी शामिल हैं जिन  दस्तावेजों पर खुद रेलमंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके सहयोगियो के हस्ताक्षर हैं।

हालाकिं इस मामले में एजेंसी ने  पहले भी लालू यादव को तीन बार नोटिस दिया था लेकिन वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। एक बार फिर दोनों को नोटिस देकर 5 अक्टूबर को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। संभावना है कि दोनों आज सी बी आई के सामने पेश हो सकते हैं. 

You cannot copy content of this page