नबी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगो का गुस्सा थम नहीं रहा

Font Size
 

: पुन्हाना के सैंकडों लोगों ने विधायक नसीम अहमद और मोलवी डाक्टर रफीक आजाद की

   अगुवाई में एसपी और डीसी को सौंपा ज्ञापन

यूनुस अलवी

 
नबी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगो का गुस्सा थम नहीं रहा 2मेवात:  पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ फैसबुक पर विवादित पोस्ट डालने वाले भाजपा युवा मोर्चा मेवात के जिला उपाध्यक्ष रूपेश शर्मा की तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी ना होने से लोगों में भारी रोष है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को फिरोजपुर झिरका के इनेलो विधायक नसीम अहमद, मोलवी डाक्टर रफीक आजाद, बिछोर गांव के जिम्मेदार लोगों, ग्लोबल पीस सेंटर संस्था और युवा ने मेवात उपयुक्त राकेश शर्मा और हेडक्वाटर डीएसपी अमित दहिया को ज्ञापन सौंपा। 
 
   ज्ञापन देने आऐ लोगो ने पुलिस और डीसी से कहा कि प्रशासन ने आरोपी रूपेश शर्मा को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था लेकिन आरोपी के भाजपा से जुडा होने की वजह से उसे 72 घण्टे बाद भी गिरफ्तार किया गया है।
 
  बिछौर गांव के दीना डेडवाल, ऐजाज खां, ग्लोबल पीस सेंटर के सदर अबु बकर, दीना बिछोर,पटवारी रफीक, हाजी आमीन बिछोर का कहना है कि अगर आरोपी रूपेश शर्मा को जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो लोग सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे। फिलहाल वे मेवात में अमन और भाईचारा बनाये रखना चाहतें अगर आरोपी को बचाने का प्रयास किया गया तो युवा किसी भी हद तक जाने को मजबूर होगें। उन्होने कहा हम अपने नबी के खिलाफ गलत टिपण्णी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नही करेंगे । उन्होने कहा कि आरोपियों परिवार वाले उनको गाली गलौंच और धमकी दे रहे हैं जिससे मामले का संप्रदायिक और राजनेतिक दिशा दी जा सके। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी में जितनी देरी होगी उससे आपसी भाईचारा बिगड सकता है। उन्होने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुन्हाना में बहुत बडा विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा। 
 
   डीसी और डीएसपी ने ज्ञापन देने वालों को आश्वासन दिया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई हुई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। उन्होने इलाके में अमन-चैन और आपसी भाईचारा बनाऐ रखने की लोगों से अपील की है।

You cannot copy content of this page