हमारे अखबार ने उठाया था मुद्दा
मात्र डेढ़ लाख रुपए में स्वगत द्वार बनाने का दावा करने वाली कम्पनी को 2 सेम्पल गेट बनाने के दिये आदेश
कम्पनी मालिक ने कहा ठेकेदार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात ज़िला की ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे स्वागत द्वारों में लाखों रुपए की धांधली किये जाने की हमारे अखबार द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाए जाने पर जिला पंचायत विभाग हरकत में आ गया है। बुधवार को मेवात ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने जांच होने तक ज़िले की पंचायतों में बनाये गये स्वागत द्वारों के भुगतान पर रोक लगा दी है। वही डीडीपीओ ने कहा अगर जांच में गड़बड़ पाई गई तो सरपंचों से फालतू पैसे की रिकवरी की जाएगी। वही साडेतीन लाख की जगह मात्र डेढ़ लाख में स्वागत गेट बनाने का दावा करने वाली कम्पनी के मालिक अजय कंसल से डीडीपीओ ने बुधवार को अपने कार्यालय में विस्तृत जानकारी ली। वही सेम्पल के तौर पर नुहं में दो स्वागत गेट बनाने का कम्पनी को आदेश दिए। ये गेट नुहं के खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी की निगरानी में बनाने को कहा गया है। वही डीडीपीओ ने दावा करने वाली से स्वागत द्वार में इस्तेमाल किये जाने वाले समान की भी लिखित में डिटेल मांगी है।
ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि उनको मीडिया के माध्यम से पता चला कि गांवों में बनाये जा रहे स्वागत द्वारों पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का खर्चा आ रहा है लेकिन एक कम्पनी के मालिक अजय कंसल ने अखबार में दावा किया कि जो स्वागत द्वार साढ़े तीन लाख में बनाये जा रहे है उनकी कम्पनी उनको मात्र डेढ़ से दो लाख रुपए में बनाकर देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि आज उस कम्पनी के मालिक को दफ्तर में बुलाकर इसकी जानकारी ली गई। कम्पनी के मालिक ने उनके सामने भी एक स्वगत द्वार मात्र डेढ़ से दो लाख में बनाकर देने का दावा किया है।
फिलहाल कम्पनी को सेम्पल के तौर पर दो गेट बनाने के आदेश दिए गए है। ये गेट नुहं के बीडीपीओ की देख रेख में बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक कम्पनी के दावों की तस्दीक नही कर ली जाती तब तक ज़िले में बने स्वागत द्वारों के भुगतान पर रोक लगा दी है। डीडीपीओ ने कहा अगर कम्पनी अपने दावों पर खरा उतरती है तो अब तक बने स्वगत द्वारों पर किये गए अधिक खर्च को सरपंचों से रिकवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भृस्टाचार किसी भी कीमत पर बारदात नही होगा।
पुन्हाना की लक्ष्य इंटरप्राइजेज प्राईवेट कंपनी के मालिक अजय कंसल ने बताया कि आज उनको डीडीपीओ ने अपने कार्यालय में बुलाया था उन्होंने स्वागत गेट से संबंधित कुछ जानकारियां लिखित में मांगी है। वो ब्रहस्पतिवार को ये जानकारी उपलब्ध करा देगा। उन्होंने कहा कि सेम्पल के तौर पर उसे 2 गेट बनाने का ऑर्डर दिया गया है।
जिसे वो एक सप्ताह के अंदर पूरा कर देंगे। वही अजय कंसल ने ये भी आरोप लगाया कि कुछ ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसबारे में बुधवार की मिनी सचिवालय के सामने तीन-चार ठेकेदार उनसे झगड़ा करने के लिए खड़े रहे लेकिन वो दूसरे रास्ते से अपनी जान बचाकर भाग गया है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ठेकेदार उनके साथ कोई भो हादसा कर सकते है। उन्होंने जिला प्रशासन से उसके जान माल की हिफाज़त करने की मांग की है।