उपायुक्त ने की जिलावासियों से शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील

Font Size

– जिलावासियों को डीसी सोनल गोयल ने दिया सुरक्षा का भरोसा

झज्जर, 27 अगस्त: सोनू धनखड़ सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के मामले में न्यायालय द्वारा सोमवार को सजा तय करने को लेकर झज्जर जिला में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए है। उपायुक्त सोनल गोयल, आईएएस ने जिलावासियों से शांति, अमन-चैन व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

श्रीमती गोयल ने कहा कि पंचकूला के घटनाक्रम को देखते हुए झज्जर जिले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के पास पर्याप्त पुलिस बल है। जिलावासियों की सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी गई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस नाका लगाकर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बेरी, झज्जर, बहादुरगढ़ व बादली उपमण्डलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए है।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आदेश दिया जा चुका है कि अपने-अपने स्थानों पर मौजूद रहें। सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी के कार्य में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी सजग व सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले की सीमाएं देश की  राजधानी के साथ सटी हुईं हैं, इसलिए यह जिला सुरक्षा के लिहाज अधिक संवेदनशील हो जाता है। 

उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों को किसी भी प्रकार की अफवाह से बचना चाहिए। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है। अगर आपके आस-पास कोई भी शरारती तत्व अप्रिय हरकत करता नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत आस-पास मौजूद पुलिस या प्रशासन के अधिकारी को दें। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोगों,धार्मिक, सामाजिक व  राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी शांति व भाईचारा कायम रखने में सहयोग का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के हालातों पर वह स्वयं भी नजर रखे हुए है। ऐसे में जिलावासी भी शांति व सौहार्द में अपना योगदान दें।

You cannot copy content of this page