अपनेपन से लोगों के दिलों में छोड़ी डा. अजय धनखड़ ने अमिट छाप !

Font Size

– शोक सभा में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि देकर स्व. डा. अजय धनखड़ को किया याद

– कृषि मंत्री ओपी धनखड़ व विधायक डा. पवन सैनी शोक सभा में पहुंचे दुजाना

– चिकित्सा सेवा व अन्य सामाजिक कार्यों के कारण थी उनकी विशेष पहचान 

 अपनेपन से लोगों के दिलों में छोड़ी डा. अजय धनखड़ ने अमिट छाप ! 2बेरी(झज्जर), 27 अगस्त: सोनू धनखड़ :  बेरी व आस-पास के इलाके में सामाजिक कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले स्व. डा. अजय धनखड़ को रविवार को क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, लाडवा से विधायक डा. पवन सैनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने गांव दुजाना पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रस्म तेरहवीं के अवसर पर आयोजित यज्ञ में आहूति डाल कर नमन किया। 

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने डा. अजय धनखड़ की स्मृति में आयोजित शोक सभा में अपने विचार रखते हुए कहा कि दुनिया में छोटे भाई को श्रद्धांजलि देना सबसे कठिन कार्य है। उनमें इतने गुण थे कि चर्चा करें तो कई दिन लगेंगे। स्व. अजय अपने से ज्यादा औरों की चिंता अधिक करते थे। सबके लिए श्रेेष्ठ देना उनका स्वभाव था। हर आगंतुक का स्वागत मुस्कान के साथ करने की प्रवृति ने उन्हें जीवन पर्यंत अजातशत्रु बनाए रखा। उनके अपनेपन की मर्यादा थी। जिससे उनके सब थे और वह सबके सांझा थे। कृषि मंत्री ने नम आंखों से स्व. डा. अजय धनखड़ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन में अपना दुर्लभ साथी खोया है जिसका अभाव बहुत बड़ा है।

स्व. डा. अजय धनखड़ के सहपाठी और लाडवा से भाजपा विधायक डा. पवन सैनी ने दिवंगत  डा. धनखड़ को साधारण नहीं बल्कि असाधारण व्यक्तित्व का धनी बताया। करीब तीन दशकों के संबंधों में डा. अजय धनखड़ में कोई अवगुण नजर नहीं आया। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में डा. धनखड़ के साथ बिताए पलों के संस्मरण उपस्थित लोगों के साथ सांझा किए। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि डा. धनखड़ के जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी कभी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

बता दे कि बेरी व आस-पास के इलाके में चिकित्सा सेवा व अन्य सामाजिक कार्यों के डा. अजय धनखड़ की एक विशेष पहचान थी। बीती 16 अगस्त को 47 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के करीबी व्यक्ति के तौर पर भी उन्हें जाना जाता था। उनके परिवार में पिता जिले सिंह धनखड़, माता घोघड़ी देवी, पत्नी डा. सुमित्रा धनखड़, पुत्र अमोघ, पुत्री अपूर्वा, बहन अनिता, भाई विजय व नवीन धनखड़ है। श्रद्धांजलि सभा में आने वाले लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया। 

इस अवसर पर कृषि मंत्री के मीडिया सलाहकार डा. प्रवीण खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. डा. अजय धनखड़ की स्मृति में शीघ्र ही एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। उनसे संबंधित जो भी संस्मरण सांझा होने चाहिए वह स्मारिका में प्रकाशित किए जाएंगे।
श्रद्धांजलि सभा में एमडीयू रोहतक के रजिस्ट्रार डा. जितेंद्र भारद्वाज, किसान आयोग के अध्यक्ष रमेश यादव, दिव्यांग आयोग के आयुक्त दिनेश शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद के अध्यक्ष परमजीत सौलधा,  भाजपा नेता विक्रम कादियान, आनंद सागर, डा. नरेश दलाल,  सिविल सर्जन डा. रमेश धनखड़, राजपाल सुहाग एडवोकेट, डा. संजीव मडिय़ा, कैलाश चंद्र आईएएस, रविभान राठी, जिला पार्षद सीमा दहिया,  पवन छिल्लर,  आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

You cannot copy content of this page