अश्विन फिरकी के आगे न्यूजीलैंड ढेर, भारत जीता

Font Size

 कानपुर : रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के कमाल से भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज की और 500वें टेस्ट मैच को ऐतिहासिक रूप से यादगार बना दिया. उसने 6 विकेट लिये जिससे भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को न्यूजीलैंड पर 197 रन से जीत दर्ज करने में सफलता मिली.

कहना न होगा कि न्यूजीलैंड की टीम 434 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट के अंतिम दिन लंच के बाद 236 रन पर ही आश्चर्य जनक ढंग से धराशायी हो गयी।जाहिर है भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली और आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर एक बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया.

इसमें अश्विन का भी योगदान कम नहीं रहा. उसने 132 रन देकर छह विकेट लिये . मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर दो विकेट लिए जिससे अश्विन को मदद मिली.

You cannot copy content of this page