कश्मीरी युवाओं ने आतंकियों को धता बताया !

Font Size

एसपीओ के 10,000 पदों के लिए 25,000 आवेदन

श्रीनगर : कश्मीर में अलगाववादी नेताओं कि औकाद जल्दी उनके हाथों में आने लगी है. आतंकियों की धमकी हो या उनके आकाओं कि अनैतिक अपील वहां के हजारों युवाओं ने उन्हें दरकिनार कर विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ)  के रिक्त 10,000 पदों के लिए आवेदन दिए हैं। भर्ती प्रक्रिया में लगे एक अधिकारी के अनुसार सभी 10 जिलों से एसपीओ के पद के लिए 25,000 से अधिक आवेदन आये हैं.

 

 हिज्बुल मुजाहिदीन ने दी थी धमकी

 

बताया जाता है कि फिलहाल राज्य में 25,000 एसपीओ हैं. उल्लेखनीय है कि अशांति में डूबे कश्मीर घाटी में जम्मू और कश्मीर पुलिस को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने 10,000 एसपीओ को तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने को मंजूरी दी है. लेकिन आशार्यजनक रूप से 8,600 आवेदन उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से प्राप्त हुए हैं जबकि आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने धमकी दी थी कि युवा एसपीओ के रूप में पुलिस में भर्ती नहीं हों.   एक आतंकी रियाज नाईक ने एक वीडियो जारी कर कहा था जो युवा एसपीओ बनेगा उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेगे.

You cannot copy content of this page