सलवान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन

Font Size

विंग कमांडर नरेश शर्मा ने छात्रों को रक्षा बलों में शामिल होने को प्रेरित किया 

स्कूल के निदेशक  एस. के. कोहली ने एकता व देशभक्ति का पाठ पढ़ाया 

स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक ने आंतरिक शक्ति विकसित पर दिया बल 

‘तुम चलो तो हिंदुस्तान चले’ गीत आधारित सुंदर नृत्य प्रस्तुति पर झूमे श्रोता 

सलवान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन 2गुरुग्राम : भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्रवादियों और क्रांतिकारियों के अथक प्रयास से वह दिन आया जब 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हो गया. यह एक महान घटना थी जिसने हमारे देश के लिए स्वतंत्रता, स्वशासन और समृद्धि के युग की शुरुआत की. इस साल हम अपने 71 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. यह हमारे उन देशभक्तों को याद करने का एक महत्वपूर्ण दिन है जिन्होंने अपनी मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया ताकि हम एक स्वतंत्र देश में साँस ले सकें. स्वतंत्रता समारोह हमेशा उत्साह, उमंग, अपने तिरंगे झंडे के प्रति मान सम्मान, गर्व और सबसे महत्वपूर्ण देशभक्ति की भावना को जागृत कर जोश पैदा करता है.

इस अवसर पर सलवान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंग कमांडर  नरेश शर्मा, जिला सैनिक बोर्ड गुडगाँव के सचिव का स्वागत करते हुए समारोह शुरू हुआ. प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने ‘तुम चलो तो हिंदुस्तान चले’ की एक सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी. इसके बाद माध्यमिक कक्षा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ‘द हियर ऑफ तिरंगा’ जिसमें क्रांतिकारियों के योगदान व बलिदान को याद किया गया.सलवान पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन 3

तत्पश्चात, स्कूल के निदेशक  एस. के. कोहली ने एकता, आत्मसम्मान और देशभक्ति के महत्व पर बल देते हुए सभा को संबोधित किया. मुख्य अतिथि विंग कमांडर नरेश शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि हम अच्छी आदतें पैदा कर सकें और अनुशासित जीवन जी सकें. इसके बाद, प्राथमिक विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष में ‘हे कृष्ण’ नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि मलिक ने अपने संबोधन में इस बात को दोहराया कि राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में आंतरिक शक्ति का होना अति आवश्यक है. उन्होंने विद्यार्थियों को सीमा पर तैनात सैनिकों की स्थिति से अवगत करवाते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में हैड बॉय द्वारा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें सभी छात्रों ने स्वच्छ, सुरक्षित, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के प्रति शपथ ग्रहण की. राष्ट्रीय गान के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया.

इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा चलाये गए अभियान “हरित गुरुग्राम” के तहत स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया. आज़ादी का यह अवसर तिरंगे गुब्बारों और कबूतरों को आकाश में उड़ाने से विशेष बन गया.

You cannot copy content of this page