Font Size
310929 घरों में 1834480 लोगों को कवर किया जाएगा
सर्वेक्षण के लिए 544 बायोमीट्रिक मशीन व 828 इनुमरेटर लगाएं जाएंगे
सुभाष चौधरी/ प्रधान संपादक
गुरुग्राम, 16 अगस्त। गुरुग्राम जिला में 1 सितंबर से शुरू होने वाले जनसेवा सर्वेक्षण के लिए की गई तैयारियों का आज हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने जायजा लिया और अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष जाहिर किया। लघुसचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही जन कल्याण की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभपात्रों तक पहुंचे, इसके लिए यह जन सेवा सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान व्यवस्था में लाभपात्र सरकारी विभागों के चक्कर लगाते हैं और लाभ लेने के लिए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के पीछे भागते रहते हैं, राज्य सरकार इस व्यवस्था को बदलकर उलट करना चाहती है जिसका तात्पर्य है कि सरकार के अधिकारी व कर्मचारी वास्तविक लाभपात्र के पास जाकर योजना का लाभ उन्हें दें।
उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि गुरुग्राम जिला में इस सर्वेक्षण के अंतर्गत 310929 घरों को कवर किया जाना है जिसमें दोनों ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र शामिल हैं। एक अनुमान के अनुसार इन घरों में रहने वाले 1834480 लोगों का यह सर्वेक्षण होगा। इसके लिए पहले हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर पूरे गुरुग्राम जिला में 828 इनुमरेटर लगाएं जाएंगे। इनमें से 498 ने पोर्टल पर ऑनलाईन रजिस्टर किया है। इनुमरेटर के लिए ग्रुप सी के कर्मचारियों को लगाया जा रहा है और उन्हें इसके लिए मेहनताना भी मिलेगा। सर्वेक्षण की प्रत्येक टीम में दो व्यक्ति होंगे जिसमें एक सरकारी कर्मचारी होगा और दूसरा व्यक्ति सक्षम युवा योजना से लिया जाएगा। इस लिहाज से सर्वेक्षण के लिए 828 युवाओं की आवश्यकता होगी परंतु गुरुग्राम जिला में रोजगार विभाग में केवल 83 सक्षम युवा ही पंजीकृत हैं।
श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए 55 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है, जो आगे सर्वेक्षण करने वाली टीमों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यह सर्वेक्षण सितंबर से तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि सर्वेक्षण के दौरान हर व्यक्ति से उसका आधार नंबर, आय, बैंक खाता यदि कोई है और नहीं है तो कौन से बैंक में खुलवाना चाहता है आदि जैसी जानकारियां लेकर इनुमरेटर द्वारा ऑनलाईन टेबलेट पर भरी जाएंगी।
इस सर्वेक्षण के लिए गुरुग्राम जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर के आधार पर इनुमरेशन ब्लॉक बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांच इनुमरेटरों पर एक सुपरवाईजर होगा। अत: 55 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा, 10 चार्ज ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कार्य की मोनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सर्वेक्षण के लिए 544 बायोमीट्रिक मशीन भी आ चुकी हैं और इनुमरेटरों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप दहिया, गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, सोहना के एसडीएम सतीश कुमार यादव, पटौदी के एसडीएम रविंद्र यादव, जिला राजस्व अधिकारी हरीओम अत्री, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, जिला परिषद् के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भण्डारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम कुमार फलसवाल, समेकित बाल विकास सेवाएं की जिला परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा, सभी तहसीलदार तथा नगर निगम, नगर परिषद् व नगर पालिकाओं के सचिवों ने बैठक में भाग लिया।