राजेंद्र पार्क के लोगो को मिलेगी फुटओवर ब्रिज की सौगात
गुरुग्राम। दिल्ली- रेवाड़ी रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन की शुरुआत अब 12 अगस्त को होगी। संसद में महत्वपूर्ण बिलों व पार्टी की और से जारी व्हिप के चलते कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। केंद्रीय योजना व शहरी आवास, शहरी कार्य राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने बताया की पूर्व कार्यक्रम के तहत 8 अगस्त को दिल्ली- रेवाड़ी रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन की शुरुआत होनी थी।
संसद की व्यस्तताओं के चलते अब इस कार्यक्रम में बदलाव करते हुए इसे 12 अगस्त को तब्दील कर दिया गया है। राव ने बताया की 12 अगस्त को ही राजेंद्रा पार्क व आसपास की कालोनियों की वर्षो पुरानी मांग फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी इस दिन प्रारम्भ किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया की तकनिकी कारणों के चलते फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी हुई है। तय कार्यक्रम के अनुसार फुट ओवरब्रिज का निर्माण अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य की तकनिकी जरूरतों को पूरा करने में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में विलम्ब हुआ। राव ने कहा की रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए गए है की वे इस कार्य को जल्द पूरा करें।