मेवात विकास अभिकरण के लिए 34.50 करोड की बजट की स्वीकृृति
यूनुस अलवी
नूंह, 27 जुलाई: एमडीए के चेयरमैन, खुर्शीद राजाका ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की 29वीं बैठक, हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ में हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेषकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, ओमप्रकाष धनखड व सहकारिता राज्य मंत्री, मनीष ग्रोवर सहित एम0डी0बी0 के सदस्य एवं सरकार के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। अन्त में एमडीए के चेयरमैन, खुर्शीद राजाका ने सभी का धन्यवाद करते हुये बैठक का समापन किया ।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए मेवात विकास अभिकरण के के 34.50 करोड रूपये की बजट की स्वीकृृति प्रदान की गई। इसके अलावा मेवात क्षेत्र के भारी वाहन चालकों के फ र्जी लाईसेंसों के एकमुष्त समाधान के लिए मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव, राजेश खुल्लर की अध्यक्षता में कमेटी के गठन करने की घोषणा की गई जिसमें मण्डलायुक्त, गुरूग्राम, उपायुक्त, नूंह एवं परिवहन आयुक्त को शामिल किया गया।
मेवात के स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के संबंध में मुख्यमंत्री ने सक्षम युवा योजना में क्षेत्र के युवाओं के लिए विषेष छूट देने का निर्णय लिया जिसमें जेबीटी, बी.एड. स्नातक को भी शामिल किया गया। सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगार युवकों को 100 घंटे काम के बदले 9000/-रूपये मासिक देने का प्रावधान है। इसके लिए रोजगार विभाग की वेबसाईट/पोटर्ल पर रजिस्टे््शन करवाना अनिवार्य है।
एमडीए के चेयरमैन, खुर्शीद राजाका ने बताया कि मुख्य मंत्री मनोहर लाल मेवात के विकास को लेकर बहुत ही गंभीर है जिसके चलते बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आदेश देते हुये कहा कि मेवात के पिछडेपन के कारणों को पता लगाकर विकास के लिए चिन्हित क्षेत्रों के लिए नई योजनाएॅ तैयार की जाये ताकि मेवात का विकास एन0सी0असर0 की तर्ज पर किया जा सके। मुख्य मंत्री ने मेवात में आधुनिक शिक्षा, आधुनिक खेती एवं कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा पर जोर देने के लिए आदेश दिये ताकि मेवात के नवयुवकों को शिक्षित करके विश्वस्तर पर रोजगार के अवसर मिल सके।
मुख्य मंत्री ने मेवात के विकास में खास दिलचस्पी लेतेे हुये एमडीए को निर्देश दिये कि मेवात में भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुकल्याण योजनाओं को अतिशीघ्र शुरू किया जाये ताकि मुस्लिम समाज सहित पूरा मेवात योजनाओं का लाभ ले सके। मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को भरोसा दिलाया कि मेवात के विकास में किसी भी तरह की कोताही नही बरती जायेगी एवं प्रषासनिक अधिकारियों को आदेश दिये कि मेवात के विकास कार्यो में कोई देरी व कोताही बर्दास्त नही की जायेगी।