कालेज में बची शेष सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषणा

Font Size

कालेज में प्रवेश के लिए दो साल से अधिक के ‘गैप ईयर’ पर प्रतिबंध हटा 

चंडीगढ़, 27 जुलाई :  हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने के उपरांत बची शेष सीटों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिले देने का निर्णय लिया है। इन रिक्त सीटों के समक्ष योग्य अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने दो साल से अधिक के ‘गैप ईयर’ प्रतिबंध को भी तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है।

    विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सीटों के विरूद्घ नए अभ्यर्थी 28 जुलाई, 2017 को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय, अराजकीय सहायता प्राप्त तथा स्व-वित्त पोषित महाविद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थियों तथा पहले से आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र, सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों तथा मूल प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। 

    उन्होंने बताया कि ऐसे सभी विद्यार्थियों को संबंधित विश्वविद्यालय के नियमानुसार विलम्ब शुल्क देना होगा और ऐसे दाखिले केवल रिक्त स्थानों के विरूद्घ ही दिए जा सकेंगे। 

You cannot copy content of this page