बीजेपी ने नितीश को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया

Font Size

पटना : नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के दो घंटे बाद ही बीजेपी ने बिना शर्त अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है.उनके इस्तीफे के बाद पहले दिल्ली में बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक हुई और फिर पटना में इसके बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बीजेपी की तरफ से नीतीश को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. सुशील मोदी ने साफ़ कहा है कि हमारे दल के नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई देने के साथ ही बीजेपी का समर्थन देने की घोषण की है.

मोदी ने कहा कि हमने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है जिसका नीतीश कुमार ने भी स्वागत किया है. जानकारी के मुताबिक नीतीश ने पीएम के उस ट्टवीट का भी स्वागत किया है जिसमें उन्होंने नीतीश को बधाई दी थी.

बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है जो कि फिलहाल महागठबंधन के पास है. दलगत स्थिति की बात करें तो बीजेपी के पास 53 और जेडीयू के पास 71 विधायक हैं ऐसे में अगर दोनों पार्टियां साथ आती हैं तो बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन सकती है. इसके अलावा भाजपा की अगुआई वाली एनडीए में रालोसपा के दो, लोजपा के दो और हम के भी एक विधायक हैं.

You cannot copy content of this page