विचारों की लड़ाई जारी रहेगी : मीरा कुमार

Font Size

नई दिल्ली: विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने हार के बाद पूरी तरह राजनितिक बयानबाजी की . उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई सेकुलरिज्म, दलितों पिछड़ों के लिए है जो हमेशा जारी रहेगी.  उन्होंने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद

करते रहने की बात की . उन्होंने कहा कि यह विचारों की लड़ाई जारी रहेगी .  अपने शुभचितकों का भी आभार व्यक्त किया. मीरा कुमार ने कहा, मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अपना सहयोग दिया .

उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए चयनित रामनाथ कोविंद को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि  रामनाथ कोविंद जी को मेरी शुभकामनाएं हैं. यह उनपर है कि वे कैसे संविधान की गरिमा को बनाए रखते हैं. खासतौर पर वर्तमान में चल रही चुनौतियों के दौर में.  मीरा कुमार ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कॉलेजिमय के सभी सदस्यों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजनीतिक दलों के सभी नेता जिन्होंने मुझे सहयोग दिया सभी को धन्यवाद करना चाहती हूं.

You cannot copy content of this page