भाजपा के राम राष्ट्रपति भवन पहुंचे

Font Size

राष्ट्रपति के लिए राजग  उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विजयी घोषित हुए

मीरा कुमार को तीन लाख से भी अधिक मतों से पराजित किया

कोविंद को 65.65 प्रतिशत मत जबकि मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले

नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए राजग  उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विजयी घोषित हुए. राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान के वोटों की गणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से भी अधिक मतों से पराजित किया. लगभग 3.30 बजे के आसपास ही राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने कोविंद के जीतने की घोषणा की जबकि मतगणना पूर्वाह्न् 11 बजे शुरू हुई थी..  निर्वाचन अधिकारी के अनुसार श्री कोविंद को 65.65 प्रतिशत मत मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले.

उल्लेखनीय है कि 71 वर्षीय कोविंद दूसरे दलित नेता हैं जो इस शीर्ष संवैधानिक पद को सुशोभित करेंगे. कोविंद को 2930 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 7,02,044 मत है. उनसे पूर्व के. आर नारायणन दलित समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे.

ख़ास बात यह है कि कोविंद भाजपा के पहले सदस्य हैं जो राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. मीरा कुमार भी दलित समुदाय से आती हैं और उन्हें 1844 मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 3,67,314 है. रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का और मीरा कुमार को 225 सांसदों का समर्थन मिला, जबकि 21 सांसदों के मत रद्द हो गये हैं. राष्ट्रपति चुनाव में 77 मत अवैध घोषित किये गए जिसका मूल्य 20942 है.

कोविंद को 522 सांसदों के वोट मिले जिसका मूल्य 369576 है, जबकि कुमार को 225 सांसदों के मत प्राप्त हुए जिसका मूल्य 159300 है. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में 4,896 मतदाता है जिसमें से 4,120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए हैं. रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 लाख मतों से हराया है. सांसद के वोट मूल्य 708 था, जबकि विधायकों के वोट का मूल्य वहां की आबादी के अनुसार तय होती है.

किस उम्मीदवार को किस राज्य में कितने वोट मिले ?  

दक्षिण के राज्य आंध प्रदेश में कोविंद को 171 वोट (मूल्य 27189) मिले, जबकि मीरा कुमार को यहां एक भी मत नहीं मिला. वहीं उत्तर भारत के राज्य अरुणाचल में कोविंद को 56 वोट (मूल्य 448) मिले जबकि मीरा कुमार को तीन वोट (मूल्य 24) मिले.

असम में कोविंद को 91 वोट (मूल्य 10,556), वहीं कुमार को 35 वोट (मूल्य 4060) मिले. बिहार में कोविंद को 130 वोट (मूल्य 22,490) वहीं कुमार को 109 वोट (मूल्य 18,857) मिले. छत्तीसगढ़ में कोविंद को 52 वोट (6,708) मिले वहीं कुमार 35 वोट (4060) मिले.
कोविंद को गोवा से 25 (मूल्य 500) वोट प्राप्त हुए, जहां 38 (मूल्य 760) वोट पड़े थे. मीरा कुमार को 11 (मूल्य 220) वोट मिले और दो वोट अमान्य घोषित हुए.

गुजरात में पड़े 180 (मूल्य 26,607) वोटों में से कोविंद को 132 (मूल्य 19,404), जबकि मीरा कुमार को 49 (मूल्य 7,203) मिले.यहाँ कांग्रेस के 11 विधायकों ने कोविंद के पक्ष में वोट किये. कांग्रेस को क्रोसवोटिंग का सामना करना पड़ा . 

हरियाणा में कुल 90 (मूल्य 10,080) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 73 (मूल्य 8,176) और मीरा कुमार को 16 (1,792) वोट मिले. समझा जाता है कि कांग्रेस के एक विधायक का वोट अमान्य घोषित कर दिया गया.

हिमाचल में कुल पड़े 67 (मूल्य 3,417) वोटों में से कोविंद को 30 (मूल्य 1,530) और मीरा कुमार को 37 (मूल्य 1,887) वोट प्राप्त हुए.

जम्मू एवं कश्मीर में कोविंद को कुल पड़े 86 (मूल्य 6,192) वोटों में से 56 (मूल्य 4,032), जबकि मीरा कुमार को 30 (मूल्य 2,160) वोट प्राप्त हुए.

झारखंड में कुल 81 (मूल्य 14,256) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 51 (8,976), जबकि मीरा कुमा को 26 वोट (मूल्य 4,576) के वोट प्राप्त हुए. यहाँ भी चार वोट अमान्य घोषित कर दिए गए.

 

You cannot copy content of this page