अफवाहों की दीवार बनाने लगी पाक सेना व मीडिया

Font Size

जिओ टीवी का दावा पाक सेना हमले का जवाब देने को तैयार

नई दिल्ली : लगता है पाकिस्तानी सेना और वहाँ कि मीडिया दोनों झूठ और अफवाहों की दीवार पर अपने देश की नीव रखने को आतुर है. इसलिए ही भारत जैसे जिम्मेदार देश को अनावश्यक रूप से बदनाम करने कि कोशिश में जुट गए है. उनकी इसी कोशिश का नतीजा है कि उनकी ओर से लगतार यह संकेत दिए जाने लगे हैं कि उनके देश में हमला होने की स्थिति में जवाबी कार्रवाई के लिए भारत में सटीक हमले के पॉइंट की पहचान कर ली गयी है.

इस मद में वहाँ का जिओ टीवी सबसे आगे दिखना चाहता है. जिओ टीवी की ओर से ही एक रिपोर्ट में कहा गया की सीमा पार से यदि कोई हमला होता है तो जवाबी कार्रवाई के लिए योजना तैयार कर ली गयी है. उक्त रिपोर्ट में पाक रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दुश्मन की ओर से  हमले होने की स्थिति में टारगेट चुन लिए गए हैं।

उक्त टीवी कि ओर से दावा किया गया है भारत को काउंटर करने के लिए पाकिस्तान पूरी तरह तैयार है। कहा गया है कि पाक की सैनिक ऑपरेशनल योजना तैयार है। पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट पर है.

You cannot copy content of this page