पाक रक्षा मंत्री के पेट में होने लगा असह्य दर्द !

Font Size

बुगती को भारत में शरण नहीं देने की गिदरभभकी

नईदिल्ली : पाकिस्तान के हुक्मरानों के पेट में दर्द उठने लगा है. इसका कारण है बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती को भारत में राजनितिक शरण देने पर विचार करना. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्विटर पर बयान जारी कर भारत को चेतावनी दी है कि भारत ऐसा नहीं करे. उसका कहना है कि ऐसा कर भारत आधिकारिक रूप से आतंकबाद को प्रायोजित करने वाला देश घोषित हो जायेगा.

उल्लेखनीय है कि पाक का यह बयान बुगती द्वारा भारत के समक्ष राजनितिक शरण के लिए आवेदन देने और उसपर गृह मंत्रालय द्वारा विचार करने की बात करने पर दिया गया है. गौरतलब है कि बुगती वर्तमान में स्विट्ज़रलैंड में रह रहे हैं और भारत में शरण चाहते है. ब्रह्मदाग बुगती बलूच नेता नवाब अकबर बुगती के पोते हैं जिनकी पाकिस्तान सरकार ने 2006 में हत्या करवा दी थी. बलूचिस्तान में लोग पाक शासन के खिलाफ आन्दोलन चला रहे हैं. ब्रह्मदाग बुगती विदेश में रह रहे हैं. बताया जाता है कि पाक सेना वहां के लोगों पर लगातार अत्याचार कर रही है. मानवाधिकार का लगातार उल्लघन हो रहा है. बलूच नेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान से आजादी के लिए आन्दोलन कर रहे हैं. अब तक हजारों बलूच लोगों के गायब होने कि खबर है. उन्होंने अब अंतर्राष्ट्रीय न्यायलय में पाक सेना के खिलाफ मामला दायर करने का निर्णय लिया है.

You cannot copy content of this page