ट्रंप सुलभ ग्राम बनेगा देश का मॉडल गांव :बिन्देश्वर पाठक

Font Size

: गांव में सभी मूलभूत सुविधाऐं मुहैया कराई जाएगीं

: गांव में मना ईद जैसा जश्र

यूनुस अलवी

ट्रंप सुलभ ग्राम बनेगा देश का मॉडल गांव :बिन्देश्वर पाठक 2
मेवात:  सुलभ इंटरनेश्रल के संस्थापक डाक्टर बिन्देश्वर पाठक ने शुक्रवार को नूंह जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर दूर मरोडा ग्राम पंचायत का अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर ट्रंप सुलभ ग्राम रखते हुऐ इसका उदघाटन किया तथा मरोडा पंचायत के अधीन आने वाले छावा और निजामपुर गावों को शौचमुक्त गांव बनाने के लिये एक शौचालय पर दो ईंट लगाकर इसका शिलान्नयास किया। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुऐ गांव के लोगों को ईद के त्योहार की ऐडवांस में मुबारकबाद दी। पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि ट्रंप सुलभ ग्राम (मरोडा गांव) भारत में मॉडल गांव बनेगा। यहां के लोगों को बिजली, पीने का पानी, रोजगार, शिक्षा, चिक्तिसा उपलब्ध कराई जाऐगीं पाठक ने शुक्रवार को ट्रंप सुलभ ग्राम (मरोडा गांव)का उदघाटन किया और इ वहीं पाठक ने घर-घर में शौचालय बनाने के लिये दो र्इंट लगाकर उदघाटन किया।ट्रंप सुलभ ग्राम बनेगा देश का मॉडल गांव :बिन्देश्वर पाठक 3
 
  सुलभ इंटरनेश्रल के संस्थापक डाक्टर बिन्देश्वर पाठक ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ बताया कि देश में 6 लाख 46 हजार गांव हैं जिनमें दो लाख 51 हजार ग्राम पंचायते हैं। देश में 3325 विदेशी कंपनी हैं जबकि दो करोड एनआरआई हैं। उनकी संस्था देश में लाखों घरों में मुफ्त शौचालय बनवा चुकी है। वह एनआरआई और देशी-विदेशी कंपनियों से देश के गांव, शहर जिलों को गोद लेने का आहवान कर रहे हैं, इसका असर देखने को भी मिल रहा है। बहुत सी कंपनियां आगे आई हैं। भारती फाउंडेशन ने तो पंजाब के पूरे लुधियाना जिला को गोद लिया है।
 
ट्रंप सुलभ ग्राम बनेगा देश का मॉडल गांव :बिन्देश्वर पाठक 4 उन्होने बताया कि उनकी संस्था ने मेवात जिला के धांदूका, कौराली, टपकन, इंडरी, हिरमतला सहित कई गावों को शौचमुक्त गांव बना दिया है। हर घर में शौचालय बनाऐ गये हैं। गांव मरोडा, निजामपुर और छावा की संयुक्त पंचायत है। फिलहाल उनकी संस्था ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर तीनों गावों का संयुक्त नाम ट्रंप सुलभ ग्राम रखा है। उन्होने कहा कि उनकी संस्था खुद इन तीनों गांवों में सभी मूलभूत सुविधाऐ मुहईया कराऐगी। उसके बाद अमरीका के राष्ट्रपति को यहां पर लाने का प्रयास किया जाऐगा। उन्होने बताया कि फिलहाल तीनों गावों के मूल नाम के साथ कोई छेडछाड नहीं की जाऐगी। लेकिन उनकी संस्था सुलभ इंटरनेशनल   तीनों गावों में ट्रंप सुलभ ग्राम के नाम काम करेगी।ट्रंप सुलभ ग्राम बनेगा देश का मॉडल गांव :बिन्देश्वर पाठक 5
 
 वहीं गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने उनके गांव का नाम ट्रंप के नाम पर रखे जाने पर खुशी जाहिर करते हुऐ कहा कि अब उनके गांव में शौचालय बन सकेगें, बिजली, पीने का पानी नसीब हो सकेगा तथा उनके गांव की काया कल्प हो सकेगी। जबकि अभी तक उनके गांव में शौचालय और पीने का पानी तक मयस्सर नहीं हैं।

You cannot copy content of this page