Font Size
: इफ्तार पार्टी जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढता है : चीफ इमाम
: रमजान के पवित्र महिने में दहेज ना लेने-देने का लिया वचन
: इफ्तार पार्टी समारोह में लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह व चीफ इमाम उमेर इलियासी ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत
यूनुस अलवी
पुन्हाना: पुन्हाना से निर्दलीय विधायक एंव हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खाने ने पुन्हाना स्थित अपने निवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह और इमाम ओर्गेनाईजेशन के चीफ इमाम मोलाना उमेर इलयासी पहुंचे।
वहीं इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा पुन्हाना खंड के सैंकडों गावों से हजारों रोजदारों ने भाग लिया। रोजा इफ्तार पार्टी में हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारा की झलक देखी गई। इस मौके पर आने वाले नेता और महमानों को अरबी रूमाल और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इफ्तार पार्टी में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप देशवाल, हरियाणा हज कमेटी के सदस्य हबीब हवननगर, निगरानी कमेटी के चेयरमैन धमेंद्र सोनी, फरीदबाद पुलिस कमीशनर हनीफ कुरैशी, मेवात उपायुक्त मनीराम शर्मा, मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के अलावा अधिकारी और इलाके के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। रोजा खोलने के साथ ही नमाजियों और रोजेदारों ने दोनो हाथ उठाकर अल्लाह से देश में अमन-चैन व भाईचारे की दूआ मांगी।
रोजा इफ्तार से पहले लोगों को सम्बोधित करते हुऐ लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अब से पहले की सरकार और पार्टियों ने मेवात के लोगों को एक वोटर माना है। उनहोने कभी यहां के आम लोगों को मान सम्मान देने की कौशिश नहीं की। मेवात के लोगों को जो सम्मान भाजपा पार्टी ने दिया है आज तक किसी ने नहीं दिया। भाजपा का एक भी विधायक ना होने के बावजूद मेवात के निगम और बोर्डो के 6 चेयरमैन बनाऐ हैं। मेवात के लोग आज चुके हैं कि उनका विकास अगर कोई पार्टी कर सकती है तो वह केवल भाजपा है इसलिये अपने हितों की रक्षा करने के लिये मेवात के हजारों लोग भाजपा के साथ जुड रहे हैं। मैं यहां की जनता के लिए नया नेता नहीं हूं बल्कि मेरे पिता और मैंने हमेशा यहां के लोगों की सेवा करते रहे हैं।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे औल इंडिया इमाम आरगेनाईजेशन के चीफ इमाम डा. उमेर इलयासी ने कहा कि इंसान जो भले काम करता है उनका अर्ज्र फरीश्तों से दिलाऐगा लेकिन रोजा का सवाब अल्लाह अपने हाथों से खुद देगा। उन्होने कहा कि अगर इबादत में रियाकारी हो सकती है लेनिक रोजा ऐसे अमल है जिसमें चाहकर भी दिखावा नहीं कर सकता है। उन्होने कहा कि अब चंद रोजे रहे गये हैं हमकों दुनियावी गीबत औंर बातों को छोडर कर भलाई के काम करने चाहियें। इफ्तार कर वे वक्त होता है जहां हर हाल दुआ कबूल होती है। उन्होने कहा कि मेवात में दिखावा और दहेज का लेनदेन बेहद बढ गया है। एक दूसरे से ऊंची शादी करने के चक्कर में लोग जहां कर्जदार हो रहे हैं वहीं दहेज रूपी बुराई मेवात के हजारों घरों को बर्बाद कर दिया है। उन्होने कहा रमजान के मौके पर सभी वचन दें कि वह आगे से अपनी बेटी और बेटों की शादी बिना दहेज के करेगें। वहीं उन्होने लडका और लडकियों को उच्च शिक्षा दिलाने का आहवान किया।
कार्यक्रम के आयोजन विधायक रहीशा खान ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। रोजा इफ्तार में रोजा खोलने के लिए गाय के दूध का शर्बत प्रयोग किया गया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से वह आपसी भाईचारा का संदेश देना चाहते हैं।
रोजा इफ्तार पार्टी में सीएममो श्रीराम सिवाच, एसडीएम प्रदीप गोदारा, डीएसपी ओम प्रकाश, समसुद्ीन पूर्व नगर पालिका चेयरमैन, भुरू सरपंच, राकेश कसंल मंडलाध्यक्ष सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।