मोदी व मनोहर की जोड़ी ने विकास की कसर नहीं छोड़ी : रामबिलास

Font Size

-शिक्षा, सडक़, बिजली, पानी सर्वांगीण विकास का आधार स्तम्भ

-समूचे हरियाणा के साथ-साथ महेन्द्रगढ़ बना है शिक्षा का हब

महेन्द्रगढ़, 21 जून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी ने विकास की कसर नहीं छोड़ी है। शिक्षा, संस्कार, सडक़ों, बिजली व पानी के क्षेत्र में हरियाणा ने मात्र ढ़ाई साल के भाजपा जनसेवाकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।

उक्त विचार प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बुद्धवार को महेन्द्रगढ़ स्थित अपने निवास स्थान जयराम सदन में लोगों की समस्याएं सुन कर समाधान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, योगा हिन्दुस्तान का पेटेंट है जिसे अन्य देशों के लोग अपना कर अपना जीवन खुशहाल बनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा केन्द्र व प्रदेश सरकार ने समूचे देश के साथ-साथ हरियाणा की सडक़ों को चौड़ा एवं मजबूत बनाने का कार्य करके दिखा दिया है जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में तो लोगों ने टूटी एवं जर्जर सडक़ों की धूल  ही फांकी थी। उन्होंने कहा कि कोटपूतली लिंक रोड से वाया रायमलिकपुर, नांगल चौधरी, नारनौल, महेन्द्रगढ़, दादरी, भिवानी सडक़ को जल्द ही नेशनल हाईवे का रूप दे दिया जाएगा। इसके निर्माण के लिए राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों को चौड़ा एवं मजबूत बनाने का कार्य किया गया है जबकि अन्य अनेकों सडक़ों एंव लिंक मार्गों को बनाने की मंजूरी दी गई है तथा इनके निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़ों के अलावा शिक्षा, बिजली व पेयजल हर व्यक्ति तक पहुचाने के लिए सरकार ने सार्थक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा शिक्षा का हब बना है तथा महेन्द्रगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में मिनि हब के रूप में ख्याति प्राप्त की है।

प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि महेन्द्रगढ़ व सतनाली क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा मुख्य मकसद है और समूचे महेन्द्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र को गुरूग्राम की तर्ज पर विकसित करने की मैंने ठानी हुई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित विशाल प्रगति रैली महेन्द्रगढ़ में मैंने विकास की नई रूपरेखा तय की थी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चौदह विकास परियोजनाओं एक साथ शिलान्यास करवाया गया था अब इन विकास कार्यों पर काम शुरू करवा कर महेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विकास को चार-चांद लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुमार, डीएसपी सतेन्द्र कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता रणजीत सिंह मलिक सहित अन्य अधिकारियों के अलावा सुधीर दिवान, कंवर डालू सिंह, छाजूराम यादव देवास, ग्यारसी लाल जांगिड़, मास्टर गगन सैनी, लीलू बोहरा, पार्षद सोनू, पप्पल यादव कूकसी आदि अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page