गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
प्रदेश के सभी गांवों में बनेंगी व्यायाम एवं योगशालाएं
पहले चरण में लगभग 1000 गांवों में बनाने की प्रक्रिया शुरू
गुरूग्राम, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल खेल परिसर के चौधरी सुरेन्द्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट ग्राऊंड में आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि थे। आज के कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि राव नरबीर सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा एनसीईआरटी द्वारा आयोजित नेशनल योगा ओलम्पियाड 2017 में स्वर्ण पदक जीतकर पहुंची गुरुग्राम की टीम को सम्मानित किया। टीम कल ही स्वर्ण पदक जीतकर गुरुग्राम लौटी है।
यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गई थी जिसमें देशभर से 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसमें लडक़ों के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में हरियाणा की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस टीम में गौरव , सागर और अर्जुन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 गुरुग्राम से थे और चौथा खिलाड़ी अंकित सोनीपत से था। प्रतियोगिता में लड़कियों की 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही जिसमें रश्मि गुरुग्राम से थी जबकि सोनिया व भावना झज्जर जिला से तथा नेहा पानीपत से थी।
राव नरबीर सिंह ने इन बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि इन बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गुरुग्राम को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का तोहफा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन बच्चों से प्रेरित होकर और अधिक संख्या में बच्चे योग की ओर आकर्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आज तीसरा अतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्वभर में मनाया जा रहा है और जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहे योग को विश्वभर में प्रसारित किया है, तब से मन की शान्ति के लिए विदेशों में भी लोग योग करने लगे हैं।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि तेजी से बदलते युग की जीवन-शैली में लोगों विशेषकर युवाओं को शारीरिक से ज्यादा मानसिक परिश्रम करना पड़ता है, इससे उनमें मानसिक तनाव बढ़ता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए सभी को नियमित योग करना चाहिए। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि आज योग के महत्व को देखते हुए ज्यादा लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं और ऐसे में योग के क्षेत्र में भारत में ही नही, विदेशों में भी अपार संभावनाएं हैं। हरियाणा सरकार द्वारा योग को लोगों की जीवनशैली में शामिल करने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 6500 गांवों में व्यायाम एवं योगशालाएं बनाई जाएंगी तथा पहले चरण में लगभग एक हज़ार गांवों में व्यायाम एवं योगशालाएं बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इन व्यायामशालाओं में गांव के लोग योग के साथ-साथ कुश्ती, कबड्डी, खो-खो व अन्य खेल गतिविधियां कर सकेंगे। इसके लिए एक हज़ार योग प्रशिक्षकों की भर्ती की जा रही है। यही नहीं , विद्यार्थियों को योग क ा महत्व बताने के लिए योग को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।
इस अवसर पर राव नरबीर सिंह ने महर्षि पतंजलि के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने स्वयं योग आसन करके सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया। आज के इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियरों, स्कूली बच्चों, खिलाडिय़ों सहित लगभग 3000 व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर, पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, उपायुक्त हरदीप सिंह , जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार, उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि दांगी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. जसबीर अहलावत, जिला शिक्षा अधिकारी नीलम भंडारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डा. बी के राजौरा, जिला खेल अधिकारी परसराम, पतंजलि योग समिति के रमेश ठाकुर, जगदीशख्, सज्जन सिंह , निर्मल यादव आदि ने भी योग आसन किए।