Font Size
उपायुक्त आरसी बिढ़ाण को एनटीपीसी अधिकारियों ने सौंपा चेक
झज्जर, 24 मई: सोनू धनखड़: राष्ट्रीय थर्मल पावर कारपोरेशन के झाड़ली स्थित प्लांट ने जिला बाल कल्याण बाल परिषद् झज्जर द्वारा संचालित सवेरा स्कूल को बस खरीदने के लिए साढ़े आठ लाख रूपए की वित्तीय सहायता की है। प्लांट के सीईओ एन.एन. मिश्रा ने बुधवार को उपायुक्त आर सी बिढ़ाण को चेक सौंपा।
एन.एन मिश्रा ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित किए जा रहे सवेरा स्कूल मानसिक नि:शक्तजन बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिला प्रशासन के इस प्रयास में अपना योगदान देकर वे गर्व महसूस करते हैं। उपायुक्त आरसी बिढ़ाण ने इस सहायता के लिए एनटीपीसी प्लांट के अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने सीएसआर गतिविधियों के जरिए कॉर्पोरेट व भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों की सामाजिक स्तर पर छवि का निर्माण होता है।
उल्लेखनीय है कि जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से झज्जर में मानसिक नि:शक्तजनों के लिए सवेरा स्कूल संचालित किया जा रहा है। इस स्कूल में 78 विद्यार्थी मौलिक शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर एनटीपीसी के एजीएम (एचआर) बीके शर्मा, डीजीएम केपीएस गुजराल, वरिष्ठ प्रबंधक अजय प्रसाद तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक भी उपस्थित रहें।