सेना में सोल्जर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 3 जून से 

Font Size

झज्जर, 24 मई : सोनू धनखड़:- सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा 2 अगस्त से 11 अगस्त 2017 तक जिला झज्जर, पानीपत, रोहतक, एवं सोनीपत के युवाओं  के लिए सोल्जर जीडी, सोल्जर टेकनिकल, सोल्जर क्लर्क/एसकेटी एवं सोल्जर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए भर्ती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऑनलाईन पंजीकृत अभ्यार्थी ही भाग ले सकेंगे।

सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती चिकित्सा अधिकारी मेजर जेपी सेकिया ने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण/आवेदन 03 जून 2017 को प्रारंभ होगा तथा पंजीकरण/आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2017 तक होगी। इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय थल सेना की वैबसाईट डब्लूडब्लूडब्लूडाटज्याईनइंडियनआर्मीडाटएनआईसीडाटईन से अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page