कार्ति गुरुवार को लंदन रवाना हो गये थे
नई दिल्ली : मीडिया में आई खबर में दावा किया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रिश्वत और भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे कार्ति चिदंबरम पर शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया. अब आशंका इस बात की प्रबल है कि ईडी उनकी संपत्ति भी ज़ब्त कर सकता है.
उल्लेखनीय है कि कार्ति चिदंबरम , पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के बेटे हैं. मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि कार्ति गुरुवार को लंदन रवाना हो गये थे. हालाँकि उनके पिता पी चिदंबरम ने यह दावा किया है कि यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था.
गौरतलब है कि सीबीआई ने गत 16 मई को ही गुरुग्राम सहित चार शहरों में कार्ति के घर और कार्यालयों में छापेमारी की थी.
उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से कर जांच से बचाने में मदद के लिए इंद्राणी और पीटर मुखर्जी के मालिकाना मीडिया फर्म से शेयर व नकद रिश्वत ली थी.
इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कह चुके है कि यह कारवाई राजनीति से प्रेरित है.