मेवात के छात्र व छात्राओं ने फरीदाबाद, गुडगांव व पलवल को पछाड़ा

Font Size

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में मेवात के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रौशन 

 मोहम्मद वसीम रहा जिले का टॉपर छात्र

 हामिद हुसैन द्वतीय,  आमिर खान और सचिन तृतीय 

यूनुस अलवी

मेवात के छात्र व छात्राओं ने फरीदाबाद, गुडगांव व पलवल को पछाड़ा 2मेवात:  भले ही मेवात जिला में अध्यापकों के 50 फीसदी पद खाली पडे हों उसके बावजूद भी मेवात के लडके और लडकियों ने गुडगांव, अंबाला और फरीदाबाद जैसे जिलों को पछाडकर प्रदेश में नाम रौशन किया है। मेवात जिला के छात्रों का पासआउट रजल्ट 56.14 और लडकियों का 72.64 प्रतिशत रहा है। मेवात जिला से कुल 2572 लडकों ने ऐगजाम दिया जिसमें 1444 और 753 लडकियों में से 547 लडकियां पास हुई।

 

 

वहीं लडकों के मामले में जहां पलवल 49.07 फीसदी, यमुनामेवात के छात्र व छात्राओं ने फरीदाबाद, गुडगांव व पलवल को पछाड़ा 3नगर 47.02, रोहतक 50.93, पंचकूला 49.28, करनाल 54.26, गुडगांव 44.78, फरीदाबाद 39.53 और अंबाला 55.91 फीसदी से मेवात के लडकों ने 56.14 फीसदी लेकर आगे रहे वहीं मेवात की बेटियों का रजल्ट 72.64 फीसदी रहा और उन्होने प्रदेश के फरीदाबाद के 59.88 फीसदी, गुरूग्राम के 61.53, करनाल की 71. 67 कुरूक्षेत्रा के 71.99, पंचकूला के 71.25 रोहतक के 72.02 फीसदी से अधिक अंक लेकर मेवात का नाम रौशन किया है।

 मेवात जिला टॉपर  में छात्रों ने बाजीमारी

मेवात के छात्र व छात्राओं ने फरीदाबाद, गुडगांव व पलवल को पछाड़ा 4भले मेवात की बेटियों का लडकों से रजल्ट अच्छा रहा है लेकिन जिला टोपर में लडकों ने ही बाजी मारी है। मेवात जिला में टोपर में प्राईवेट स्क्ूलों का ही दबदबा रहा। जिले के टोपर चार स्कूलों में मेवात का एक भी सरकारी स्कूल शामिल नहीं हैं। अगोन के सनराईज पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद वसीम ने 474 अंक लेकर जिला मेवात टोपर का खिताब जीता वहीं हरियाणा सीनियर सैंकेंडरी स्कूल फिरोजपुर झिरका के हामिद हुसैन ने 466 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकी यूटोपियन सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुन्हाना के आमिर खान और दयानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सचिन ने संयुक्त रूप से 464-464 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आमिर खान पुन्हाना उपमंडल में टोपर रहा है।

You cannot copy content of this page