शहरवासी ने पानी खराब आने की शिकायत आनलाईन दर्ज करवाई थी
फरीदाबाद में आज लोगों के स्वास्थ्य हितों को ध्यानों रखते हुए जिला खाद् आपूर्ति विभाग द्वारा अतर्राष्ट्रीय स्तर की पानी की कंपनी किनले के सेंपल भरे गये, फरीदाबाद में लोगों ने फूड सेफ्टी की साईड पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराई थी कि शहर में किनले कंपनी द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी खराब आ रहा है जिससे लोगों की तबीयत खराब हो रही है, जिसपर फूड एंड सेफ्टी विभाग के इंचार्ज पृथ्वी सिंह ने सैक्टर 31 के एक माल की दुकान से किनले की 20 लीटर पानी की बोतलों को सेंपलिंग के लिये पैक कर दिया, जिसका परिणाम आने वाले 14 दिनों में मिल जायेगा, इतना ही नहीं इससे पहले विभाग द्वारा लिए गए अन्य ब्रांडो के पानी के सेम्पलों के 15 के करीब मामले में कोर्ट में लंबित पडे हुए हैं।
जैसे जैसे गर्मी में तापमान बढता जा रहा है वैसे वैसे ही फरीदाबाद में पानी की मांग भी बढती जा रही है, ऐसे में पानी माफिया अपनी चांदी करने के लिये लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे हैं, ऐसे ही चंद रूपयें के लिये स्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले लोगों को पकडने के लिये फूड एंड सप्लाई की टीम ने लोगों की शिकायतों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
फूड एंड सप्लाई विभाग के फरीदाबाद इंचार्ज पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्हें फूड सेफ्टी की साईड पर ऑनलाईन शिकायत मिली थी कि शहर में किनले कंपनी द्वारा सप्लाई किया जा रहा पानी खराब आ रहा है जिससे लोगों की तबीयत खराब हो रही है, जिसपर उन्होंने कार्यवाही करते हुए सैक्टर 31स्थित एक मॉल में हंस मार्ट नामक दुकान पर छापेमारी की है जहां इस दुकान से किनले की 20 लीटर की पानीकी बोतलेें सील बंद कर टैस्ट के लिये ले ली है जिसकी गुणवत्ता के लिये पानी की जांच करवाई जायेगी, इसका परिणाम 14 दिन बाद मिलेगा, नतीजे आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी,वहीं उन्होंने बताया कि इससे पहले वो शहर से 15 अलग अलग पानी के सेंपल ले चुके हैं जिनका मामला कोर्ट में लंबित पडा हुआ है।
वहीं किनले कंपनी के सप्लायर(सेल्समैन) सुमित की माने तो वो कंपनी से पानी लेता है और शहर में सप्लाई करता है उसके इसके बारे में कुछ नहीं पता है, साथ उन्होंने कहा है कि इससे पहले पानी की कभी कोई शिकायत नहीं आई है ये पहली बार ऐसा हुआ है, वहीं सप्लायर ये भी मान रहा है कि पानी गर्म होने से खराब हो जाता है।
इस बारे में दुकानदार वेदप्रकाश हंस का कहना है कि वो तो ब्रांडेड कंपनी का ही पानी बेचते हैं अगर ब्रांडेड कंपनी के पानी में भी यदि कोई शिकायत आती है तो इसके जिम्मेदार वो नहीं कंपनी है।