Font Size
नई दिल्ली: क्या आप हैकिंग करने में माहिर हैं ? अगर हाँ तो आपको हैकिंग करने के एवज में बहुत अच्छा पैसा मिल सकता है . हालाँकि यह कम गैरकानूनी है लेकिन आपको इथिकल हैकिंग करनी होगी. अगर इसमें आपका हाथ साफ है तो आपके पास करीब 2.3 करोड़ रुपए तक कमाने का अनोखा मौका है।
यह मौका सर्च इंजन गूगल कि ओर से दिया जा रहा है. गूगल ने एक ऑफर पेश किया है. इसके तहत उसके स्मार्टफोन नेक्सस 6P और नेक्सस 5X को हैक करने वालों को कंपनी 3.5 लाख डॉलर यानि 2.3 करोड़ रुपए भारतीय का इनाम देगी। यद् रहे कि कंपनी आपको ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल मुहैया कराएगी। इसके एवज में हैकर्स को मेल और मैसेज के लिए गूगल के दोनों फोन को हैक करना होगा।